scriptCBSE 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी, 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास | CBSE 12th result 2021 released 99 percent students passed | Patrika News

CBSE 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी, 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

locationनई दिल्लीPublished: Jul 30, 2021 02:49:10 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Result 2021) ने शुक्रवार 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं में 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

CBSE 12th Result 2021

CBSE 12th Result 2021

CBSE Class 12 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Result 2021) ने शुक्रवार दोहपर 2 बजे 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है। रिजल्ट घोषित होते ही सीबीएसई की वेबसाइट डाउन हो गई। इस साल 12वीं में 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67 प्रतिशत और वहीं छात्रों का 99.13 प्रतिशत पास रहा। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

65 हजार बच्चों का परिणाम रोका
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है। 5 अगस्त को आएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल मूल्यांकन नीति के कारण इनका परिणाम रोका गया है।


इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
छात्र सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स पर क्लिक करे।
— cbse.nic.in
— cbseresults.nic.in
— indiaresults.com
— Examresults.net
— results.gov.in
— digilocker.gov.in
— cbse.gov.in

 

ये भी पढ़ें :— पीएम मोदी की घोषणा, NEET में ओबीसी को 27 और ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण मिला
इस वर्ष भी जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट
पिछले साल की तरह सीबीएसई की मेरिट लिस्ट इस बार भी जारी नहीं होगी। यह निर्णय वर्तमान महामारी की स्थिति और परिवर्तनों के कारण किया गया है। साल 2020 में कोरोना के चलते मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। सीबीएसई ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी।


सीबीएसई का रोल नंबर फाइंडर लिंक
सीबीएसई ने गुरुवार को रोल नंबर फाइंडर लिंक ( https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx ) जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थी यहां से अपनी रोल नंबर स्लिप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

पिछले साल का रिजल्ट
आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम 13 जुलाई को जारी किया गया था। सीबीएसई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र पास थे। इससे पहले साल 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। यानी, पिछले साल (2019) की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो