शिक्षा

CBSE ने सजेस्टिव कैलेंडर जारी कर स्कूलों से मांगा प्लान

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर प्लान करने होंगे इवेंट्स, असम की कला-संस्कृति के रंगों से रूबरू होंगे प्रदेश के स्टूडेंट्स

Nov 29, 2019 / 02:48 pm

सुनील शर्मा

CBSE Board

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने देशभर की स्कूलों को एक सजेस्टिव कैलेंडर जारी करते हुए उनसे साल भर का एक्टिविटी प्लान मांगा है। बोर्ड ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर स्कूलों को अपने यहां एक्टिविटीज प्लान करने को कहा है। साथ ही हर स्टेट के लिए एक पार्टनर स्टेट भी तय किया है। राजस्थान का पार्टनर स्टेट असम को बनाया है। सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूलों को 31 दिसंबर तक एनुअल एक्टिविटी प्लान बनाकर बोर्ड को भेजना होगा। साथ ही हर महीने के अंत में सभी एक्टिविटी इवेंट्स की रिपोर्ट बनाकर सीबीएसई से शेयर करनी होगी।

ये भी पढ़ेः जन्म से नहीं था एक हाथ, फिर भी JEE Main की क्लियर, IAS बनने का है सपना

ये भी पढ़ेः सेना में हुए सफल तो कॉलेज को भेंट कर दिया जंगी सामान, जानें पूरी कहानी

मंथली भेजनी होगी रिपोर्ट
CBSE एक्सपर्ट डॉ. संजय पाराशर ने बताया कि सीबीएसई ने हर महीने के अकॉर्डिंग कैलेंडर तैयार किया है। जिसे स्कूल्स अपने हिसाब से आयोजित करा सकते हैं। स्कूल्स को अगले साल नवंबर तक की प्लानिंग भेजनी होगी। सजेस्टिव कैलेंडर में बोर्ड ने एग्जाम, समर होलिडे, डे स्पेशल सहित कई बातों का ध्यान रखा है। स्कूलों को मंथ एंड में पूरी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर दिए लिंक पर भेजनी होगी।

ये भी पढ़ेः करोड़पति बनने के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स

ये भी पढ़ेः नई भाषाएं सीख कर बनाएं कॅरियर, कमाएंगे अच्छा पैसा

ये भी पढ़ेः 12वीं के बाद रियल एस्टेट में बनाएं कॅरियर, बनेंगे करोड़पति, ये है पूरी जानकारी

एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जाएंगे असम
प्रदेश की सभी स्कूलों को असम के खान-पान और कल्चर से जुड़ी एक्टिविटीज भी करानी होगी। इसके पीछे बोर्ड का मकसद स्टूडेंट्स में दूसरों राज्यों के प्रति जानकारी बढ़ाना है। इन एक्टिविटीज में बच्चों को असम के कल्चर, फूड, रहन-सहन, हैरिटेज, इतिहास आदि के बारे में अवगत कराया जाएगा। वहीं असम के स्टूडेंट्स को राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां के बच्चे असम भी जाएंगे और वहां की कला-संस्कृति के रंगों से रूबरू होंगे।

Home / Education News / CBSE ने सजेस्टिव कैलेंडर जारी कर स्कूलों से मांगा प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.