scriptCBSE: बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान! 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को मिलेगी बड़ी राहत | CBSE: Board imposes new rules for 10th, 12th students | Patrika News

CBSE: बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान! 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को मिलेगी बड़ी राहत

locationजयपुरPublished: Jul 08, 2019 01:20:50 pm

CBSE: बोर्ड ने इस संबंध में पिछले दिनों देशभर के स्कूलों को सर्कुलर जारी किया था। बोर्ड के इस फैसले के बाद स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा होने वाला है।

CBSE, Education News, cbse.nic.in, CBSE exam, cbse exam schedule, CBSE 10th exams, CBSE Exam 2019, CBSE Exam 2019 Dates, CBSE Exam 2019 Schedule, CBSE Exam Schedule 2019, CBSE Exam 2019 Math Paper, Math Paper in CBSE Exam 2019, cbse 10th passing marks, CBSE Class 10 Passing Criteria, cbse pass marks, CBSE Passing Criteria, Passing Criteria, CBSE, Education, education news in hindi, CBSE board exam, CBSE exam, CBSE 10th Exam, CBSE 12th Exam, CBSE Board 12th exam, cbse board exam result, CBSE Board 10th exam,

CBSE, Education News, cbse.nic.in, CBSE exam, cbse exam schedule, CBSE 10th exams, CBSE Exam 2019, CBSE Exam 2019 Dates, CBSE Exam 2019 Schedule, CBSE Exam Schedule 2019, CBSE Exam 2019 Math Paper, Math Paper in CBSE Exam 2019, cbse 10th passing marks, CBSE Class 10 Passing Criteria, cbse pass marks, CBSE Passing Criteria, Passing Criteria, CBSE, Education, education news in hindi, CBSE board exam, CBSE exam, CBSE 10th Exam, CBSE 12th Exam, CBSE Board 12th exam, cbse board exam result, CBSE Boar

CBSE: सीबीएसई ने बोर्ड क्लासेज क्लीयर नहीं कर सके और माक्र्स इम्प्रूव के लिए फिर से एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को राहत दी है। बोर्ड की नई व्यवस्था के अनुसार, १०वीं और १२वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स इम्प्रूवमेंट के लिए एग्जाम देना चाहते हैं, वे 15 जुलाई तक रीएडमिशन के लिए अप्लाई कर दे। साथ ही जो स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड क्लासेज में फेल हो गए हैं, ऐसे स्टूडेंट्स भी 15 जुलाई तक रीएडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले दोनों ही कैटेगरी के स्टूडेंट्स प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में एग्जाम दिया करते थे। बोर्ड के इस फैसले के बाद फेल हो चुके और इम्प्रूव करने वाले बच्चे रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप में एडमिशन ले सकेंगे।

बोर्ड को बनाकर भेजनी होगी रिपोर्ट
बोर्ड ने इस संबंध में पिछले दिनों देशभर की सीबीएसई स्कूलों को सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर के अनुसार, स्टूडेंट्स को स्कूल के माध्यम से रिपोर्ट बनाकर सीबीएसई को भेजनी होगी। हालांकि ऐसे केसेज में बोर्ड को कोई आपत्ति नहीं होती है, तो कैंडिडेट को रेगुलर स्टूडेंट के रूप में एडमिशन दे दिया जाएगा। वहीं पेरेंट्स के ट्रांसफर केस वाले स्टूडेंट्स को एनओसी सहित पूरे डॉक्टूमेंट्स स्कूल में जमा कराने होंगे। इसके बाद ही संबंधित स्कूल बोर्ड को स्टूडेंट की रिपोर्ट भेज सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो