सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से
नई दिल्लीPublished: Oct 19, 2021 04:23:55 pm
सीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 30 नवंबर से होंगी। सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा की अवधि वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और परीक्षणों की अवधि 90 मिनट होगी। सर्दी का मौसम होने के कारण परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगी। द्वितीय सत्र की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी ।


सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा था कि एक बार टर्म- I की परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद, प्राप्त अंकों के रूप में परिणाम घोषित किए जाएंगे।