scriptCBSE Class 10th Exam 2021 Cancelled: सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, अब ऐसे पास होंगे छात्र | CBSE Class 10th Exam 2021 Cancelled | Patrika News

CBSE Class 10th Exam 2021 Cancelled: सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, अब ऐसे पास होंगे छात्र

locationनई दिल्लीPublished: Apr 14, 2021 03:10:18 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

CBSE Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने CBSE की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करते हुए यह फैसला लिया गया है कि 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे।

CBSE Board Exam 2021:

CBSE Board Exam 2021:

CBSE Board Exam 2021: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं को टालने का फैसला लिया है। और इसr के साथ एक और बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि 10वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा, जबकि 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल अभी स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा को लेकर 1 जून को फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना हैं। परीक्षाएं जब भी शुरू होगी इसकी जानकारी छात्रों को 15 दिन पहले दे दी जाएगी।

click here for official notification

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

कोरोनाकाल के चलते देश भर से हो रही मांग को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओँ को लेकर पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में सेकेंड्री (10वीं) की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान लिया गया।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार कई दिनों से देश भर के स्टूडेंट्स, पैरेट्स और टीचर्स ,के साथ- नेता मंत्री और बड़ी हस्तियां सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की मांग कर रहे थे।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1382248958261669889?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री के साथ आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर किया जाएगा। 10वीं बोर्ड के नतीजे तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। और इसी के आधार पर 10वीं क्लास के छात्रों को अगली क्लास में भेजा जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो