scriptCBSE 12th result : इन 4 कारणों से स्टूडेंट्स नहीं चाहते कि आज आए रिजल्ट | CBSE Class 12 result : Four reasons students don't want it today | Patrika News

CBSE 12th result : इन 4 कारणों से स्टूडेंट्स नहीं चाहते कि आज आए रिजल्ट

Published: May 26, 2018 11:06:20 am

लंबे समय से स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिलहाल सवाल यह उठता है कि क्या वे अपना रिजल्ट देखने के लिए तैयार हैं

CBSE class 12 result

CBSE class 12 result

सीबीएसई १२वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार को दोपहर तक जारी होने जा रहा है। लंबे समय से स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिलहाल सवाल यह उठता है कि क्या वे अपना रिजल्ट देखने के लिए तैयार हैं। आज करीब ११ लाख स्टूडेंट्स की सांसे अटकी हुई हैं। हालांकि इनमें से बहुत से स्टूडेंट्स की दिली तमन्ना आज यह भी होगी कि रिजल्ट कुछ दिन और टल जाता तो बेहतर होता। इसके पीछ कुछ वाजिब कारण भी हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे चार मुख्य कारण जिनकी वजह से स्टूडेंट्स नहीं चाहते कि उनका रिजल्ट आज हो घोषित –
2. IPL फाइनल

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का फाइनल कल यानी कि रविवार 27 मई को खेला जाना है। 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को यह चिंता सता रही होगी कि अगर उनका रिजल्ट अच्छा नहीं आया, तो हो सकता है कि कल उन्हें पेरेंट्स उनका पसंदीदा मैच न देखने दें। वैसे आपको चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है आप www.patrika.com पर लाइव मैच अपडेट्स देख सकते हैं।
2. AIIMS एमबीबीएस एग्जाम

मेडिगल एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स अपने लिए फिलहाल १२वीं बोर्ड रिजल्ट से डिस्टर्ब नहीं होना चाहते। AIIMS एमबीबीएस एग्जाम शनिवार और रविवार को होना है, ऐसे में अगर किसी स्टूडेंट का १२वीं बोर्ड का रिजल्ट उसकी उम्मीद के अनुसार न रहा, तो वह चिंता में आ सकता है, जिससे उसका AIIMS एमबीबीएस एग्जाम बिगड़ सकता है। यह रिजल्ट उन्हें डिस्ट्रैक्ट कर सकता है।
3. वेकेशन का प्लान

छुट्टियों के चलते बहुत सारी फैमिलीज इन दिनों वेकेशन प्लान कर रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स को यह चिंता हो सकती है कि रिजल्ट अगर खराब आया तो उनका वेकेशन प्लान भी कैंसिल हो सकता है। इस बात पर हम आपसे कहेंगे कि अपने पेरेंट्स पर विश्वास रखें, वे आपसे बहुत प्यार करते हैं और अपाका ट्रिप कैंसिल नहीं होगा।
4. रिलेविट ओवरडोज

अब तक तो आपके रिश्तेदारों में आपका रोल नंबर बंट चुका होगा। ऐसे में आपको यह चिंता भी सता रही होगी कि रिजल्ट आते ही आप से पहले बाकी लोग आपका रिजल्ट देख चुके होंगे। इस पर हम आपसे कहेंगे कि लोगों की बातों को पीछे छोड़ें और अपने फ्यूचर और अगले कदम पर फोकस करें। फिर भी अगर ज्यादा प्रेशर महसूस हो तो सीबीएसई पोस्ट-रिजल्ट काउंसिलिंग के लिए 1800118004 नंबर पर कॉल करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो