scriptऑनलाइन फॉर्म भरवाने में जुटा CBSE | CBSE gets ready for filling of online forms for class 10th and 12th | Patrika News

ऑनलाइन फॉर्म भरवाने में जुटा CBSE

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2017 05:23:00 pm

इस बार दसवीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं बोर्ड ही कराएगा।

CBSE
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दसवीं और बारहवीं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारियों में जुट गया है। विद्यार्थियों से अगस्त अंत या सितम्बर में फार्म भरवाए जाएंगे। सीबीएसई के अजमेर, नई दिल्ली, पंचकुला, गुवाहाटी, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चैन्नई, तिरुवंतपुरम रीजन में दसवीं और बारहवीं में करीब 27 लाख विद्यार्थी अध्ययरत हैं। इस बार दसवीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं बोर्ड ही कराएगा। वर्ष 2009-10 से सतत एवं समग्र मूल्यांकन के तहत दसवीं के विद्यार्थी बोर्ड और स्कूल पैटर्न पर परीक्षाएं दे रहे थे।
पहल : परीक्षा की भांति लेंगे टेस्ट
मदनगंज-किशनगढ़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने को लिए अब टेस्ट भी परीक्षा की तरह लिया जाएगा। इससे छात्रों को निजी विद्यालय की तरह अनुभव होगा, साथ ही स्व मूल्यांकन का अवसर भी मिलेगा। यह टेस्ट 17 अगस्त से आयोजित किए जाएंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 1600 विद्यार्थी हैं। इनमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा 11 एवं 12 में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषय के छात्र नियमित रूप से अध्ययन करते हैं। अभी तक टेस्ट के प्रश्न बोर्ड पर लिखे जाते थे और छात्र उनके उत्तर लिखते थे।
कलकत्ता विश्वविद्यालय से करें पीएचडी
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें प्रवेश पीएचडी एलिजिबिलिटी टैस्ट 2017 और इंटरव्यू के आधार पर दिया जाएगा। नेट/गेट या एमफिल कर चुके कैंडिडेट को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। ऐसे कैंडिडेट सीधे इंटरव्यू में शामिल होकर एडमिशन पा सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अगस्त, 2017
योग्यता : बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री या मास्टर ऑफ साइंस होना चाहिए।
आवेदन : प्रवेश लेनेे के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन नोटिफिकेशन में दिए पते पर भेजें।
अधिक जानकारी के लिए देखें: www.calunivac.in/admission/Phd-Poly-2017-pdf
इग्नू में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एडमिशन की लास्ट डेट १८ अगस्त कर दी है। इस कारण अभी भी एडमिशन कराए जा सकते हैं। जुलाई-2017 सेशन के लिए स्टूडेंट्स बैचलर्स, पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में यहां बैचलर्स के 8 डिग्री प्रोग्राम हैं। इनमें आट्र्स एंड टूरिजम स्टडीज, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, सोशल वर्क, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, प्रिपेरटोरी प्रोग्राम शामिल हैं। इसके अलावा बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम, बीए, बीकॉम और बीएससी का भी ऑप्शन है। मास्टर्स में 26 प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी 30 प्रोग्राम का ऑप्शन देती है। हालांकि, सर्टिफिकेट प्रोग्राम की लास्ट डेट निकल चुकी है।
सीए और सीएस
इग्नू इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के साथ बैचलर्स और पीजी कोर्स भी करवाता है। बीकॉम (अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस), बीकॉम (कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन) और बीकॉम (फाइनेंशियल एंड कॉस्ट अकाउंटिंग) का ऑप्शंस सीए, सीएस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां पर है।
यहां लें जानकारी
अंतिम तिथि : 18अगस्त
अधिक जानकारी के लिए देख सकते हैं:
ignou.ac.in

ट्रेंडिंग वीडियो