शिक्षा

स्टडी पैटर्न-एग्जाम के लिए CBSE ने लॉन्च किया ऐप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाल ही छात्रों को शिक्षा संबंधी सामग्री (जिसमें एग्जाम इंफॉर्मेशन और स्टडी पैटर्न) के लिए एक पोडकास्ट ऐप लॉन्च किया है।

जयपुरMar 31, 2019 / 01:49 pm

सुनील शर्मा

CBSE Exam

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाल ही छात्रों को शिक्षा संबंधी सामग्री (जिसमें एग्जाम इंफॉर्मेशन और स्टडी पैटर्न) के लिए एक पोडकास्ट ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम शिक्षा वाणी है। इस ऐप पर बोर्ड के एग्जाम का इवैल्यूशन जारी किया गया है।

कॅरियर की जानकारी देने के लिए सीबीएसई ने जारी किए कोर्से डिटेल्स
कक्षा 12वीं के बाद कॅरियर के लिहाज से नए व पॉपुलर अच्छे फील्ड और कोर्सेज के लिए सीबीएसई ने नई लिस्ट जारी की है। सीबीएसई ने इस लिस्ट में कॉलेज के नाम से लेकर, संबंधित योग्यता और अन्य जानकारी लिखी है। इसमें लगभग 113 कॅरियर ऑप्शन शामिल किए हैं जैसे आर्ट रिस्टोरेशन, एक्चुरियल साइंसेज, पब्लिक रिलेशंस, कॉर्पोरेट इंटेलिजेंस, इंजीनियरिंग, लिबरल स्टडीज आदि।

इस लिस्ट को जारी करने का मुख्य उद्देश्य देशभर में मौजूद 900 यूनिवर्सिटी और 41 हजार कॉलेजों में उपलब्ध ट्रेडिशनल, न्यू एज और पॉपुलर कोर्सेज के प्रति स्टूडेंट्स का ध्यान आकर्षित करना है।

Home / Education News / स्टडी पैटर्न-एग्जाम के लिए CBSE ने लॉन्च किया ऐप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.