Uncategorized

CBSE स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, आने वाला है इन परीक्षाओं का रिजल्ट

समीक्षा के लिए होगी रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक

May 15, 2016 / 07:11 am

revaluation result

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने में जुटा है। सभी रीजन के नतीजों की समीक्षा के लिए रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक होगी। बोर्ड की कोशिश है कि 31 मई तक दोनों नतीजे घोषित हो जाएं।
बारहवीं और दसवीं (स्कूल और बोर्ड आधारित) परीक्षा में इस साल देश में 25 लाख 67 हजार 22 विद्यार्थी शामिल हुए। अजमेर सहित नई दिल्ली, चेन्नई, पटना, इलाहाबाद, पंचकुला, तिरुवनंतपुरम, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और देहरादून रीजन में छात्र-छात्राओं की कॉपियों की जांच हो चुकी है। सभी रीजन परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
कमेटी की बैठक जल्द

बोर्ड को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल में विधानसभा चुनाव के चलते कुछ विषयों की परीक्षा तिथि बदलनी पड़ी थी। फिर भी बोर्ड 31 मई से पूर्व बारहवीं और दसवीं के परिणाम घोषित करने की कोशिश में है। मुख्यालय 15 मई के बाद कभी भी रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक बुला सकता है। इसमें परिणाम की समीक्षा होगी। इसके बाद रीजनवार दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित होंगे।
अजमेर रीजन में परीक्षार्थी

-दसवीं (बोर्ड आधारित) : 55 हजार 438 छात्र और 37 हजार 425 छात्राएं

-(स्कूल आधारित) : 47 हजार 659 छात्र और 27 हजार 26 छात्राएं

-स्वयंपाठी श्रेणी : 99 छात्र और 34 छात्राएं
-बारहवीं कक्षा : 67 हजार 260 छात्र और 48 हजार 802 छात्राएं (नियमित)

-स्वयंपाठी श्रेणी : 8 हजार 234 

Home / Uncategorized / CBSE स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, आने वाला है इन परीक्षाओं का रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.