CBSE Single Girl Child Scholarship 2020: स्कॉलरशिप के लिए आवेदन का आखिरी मौका, फटाफट करें अप्लाई
- CBSE Single Girl Child Scholarship 2020:
- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है।
- सीबीएसई से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्रा ही इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2020: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है। जिन छात्राओं ने अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे आज ही अप्लाई करें। दरअसल इस स्कॉलपशिप के लिए एक बार पहले ही आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जा चुका है। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य पढ़ें।
इस स्कॉलरशिप के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया गया था। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको सीबीएसई की की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।
Read More: उम्मीद- 2021 शिक्षा का बदलता परिदृश्य कितना सही कितना गलत ?
CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 Eligibility
सीबीएसई से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्रा ही इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही इस स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। कैंडिडेट ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई भी सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूल से कर रही हो। अंतिम कंडीशन यह है कि जिस स्कूल में कैंडिडेट पढ़ाई कर रही है उसकी एकेडमिक ईयर के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Read More: प्राप्तांकों से संतुष्ट नही होने पर मिलेगा JEE Main 2021 'इंप्रूवमेंट टेस्ट' का मौका
इकलौती संतान ही आवेदन के लिए पात्र
इस स्कॉलरशिप के लिए वही लड़कियां अप्लाई कर सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हों, यानी जिनके भाई या बहन कोई न हो। अगर वे सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं तो ही आवेदन कर सकती हैं।
Read More: देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होगी एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा
ऐसे करें अप्लाई –
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.Nic.In पर जाएं।
यहां होमपेज पर स्कॉल करके नीचे आएं जहां एक लिंक दिया होगा, जो स्कॉलरशिप स्कीम के लिए होगा. इस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा CBSE Scholarship Scheme For Single Girl Child 2020
इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें और बताए गए निर्देश के अनुसार उसे भरकर सबमिट कर दें।
चाहें तो भविष्य के लिए उसकी हार्डकॉपी निकालकर प्रिंट ले लेवें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi