scriptCGSOS Exam 2021: 10वीं और 12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस | CGSOS Class 10th and 12th application form Exam 2021 | Patrika News

CGSOS Exam 2021: 10वीं और 12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

locationजयपुरPublished: Dec 08, 2020 10:54:34 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

CGSOS Exam 2021: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

rpsc school lecturer exam 2020

rpsc school lecturer exam 2020

CGSOS Exam 2021 Application: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो कि ओपन स्कूलिंग से वर्ष 2021 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे सीजीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट, sos.cg.nic.in पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल फॉर्म 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए उन्हें पूर्ण रूप से भरे गये छत्तीसगढ़ ओपन फॉर्म 2021 को 4 जनवरी तक जमा कराने होंगे।

Click Here For Application Form

इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी सूचना के अनुसार जो भी छात्र अगस्त 2020 में आयोजित सीजीएसओएस फाइनल एग्जाम में अनुत्तीर्ण घोषित किये गये थे या वे किसी कारण से किसी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे, वे 2021 में परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। साथ ही, स्कूल द्वारा ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए अलग फॉर्म जारी किया गया है जो कि अनुत्तीर्ण घोषित नहीं हुए थे लेकिन उनका परीक्षाफल रोक दिया गया था। इन स्टूडेंट्स को आरटीडी फॉर्म 2021 भरना होगा।

फॉर्म भरने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि उन्होंने जिस अध्ययन केंद्र से मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरा था, उन्हें अवसर परीक्षा का फॉर्म भी उसी केंद्र से भरना होगा, नहीं तो फॉर्म निरस्त किया जा सकता है। साथ ही, अवसर परीक्षा में श्रेणी सुधार का फॉर्म नहीं भरा जा सकता है। हालांकि, यदि परीक्षार्थी अपने विषय का परिवर्तन करना चाहते हैं तो अवसर परीक्षा फॉर्म के साथ विषय परिवर्तन का फॉर्म निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो