scriptनेशनल हॉस्पिटेलिटी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित | Chance to become a teacher in Hospitality sector | Patrika News

नेशनल हॉस्पिटेलिटी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2018 03:30:13 pm

एनसीएचएमसीटी ने नेशनल हॉस्पिटेलिटी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (एनएचटीईटी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Hospitality

Hospitality

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी) ने नेशनल हॉस्पिटेलिटी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (एनएचटीईटी) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस टेस्ट में 3 पेपर्स आयोजित करवाए जाएंगे। ये तीनों पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इच्छुक आवेदक 25 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह टेस्ट देशभर के 16 शहरों में आयोजित करवाया जाएगा। इस टेस्ट का आयोजन देशभर में 6 अक्टूबर 2018 को करवाया जाएगा।

क्या है योग्यता
एनएचटीईटी-2018 के लिए आवेदकों के पास हॉस्पिटेलिटी एडमिनिस्ट्रेशन/होटल मैनेजमेंट में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। बैचलर्स डिग्री में आवेदकों के न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स होने चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों के पास डिग्री के बाद कम से कम 2 साल का इंडस्ट्री का अनुभव भी होना चाहिए। जिन आवेदकों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ मास्टर्स डिग्री है, वह भी आवेदन कर सकते हैं। मास्टर्स डिग्री के रिजल्ट का इंतजार कर रहे आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह है टेस्ट पैटर्न
एनएचटीईटी टेस्ट में 3 पेपर्स होंगे जिनमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। यह टेस्ट एक ही दिन में दो सत्रों में होंगे। पहले और दूसरे पेपर में 50-50 सवाल होंगे। हर सवाल 2 माक्र्स का होगा। इन दोनों पेपर्स में हर गलत जवाब के लिए आधा नंबर काटा जाएगा। वहीं, तीसरे पेपर में 100 सवाल होंगे जो कुल 200 माक्र्स के होंगे। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ये हैं जरूरी तारीखें
इच्छुक आवेदक एनएचटीईटी के लिए 25 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी एनसीएचएमसीटी ऑफिस पहुंचाने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2018 है। आवेदक 2 से 5 अक्टूबर 2018 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। टेस्ट का आयोजन 6 अक्टूबर 2018 को देशभर के 16 शहरों में करवाया जाएगा।

कैसे करें आवदेन
नेशनल हॉस्पिटेलिटी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 के लिए आवेदकों को टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट www.thims.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही जनरल व ओबीसी कैटेगिरी के पुरुष आवेदकों को 800 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। वहीं, महिला आवेदकों और एससी/एसटी/पीडी कैटेगिरी के आवेदकों को 400 रुपए की फीस भरनी होगी। यह आवेदन फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भरी जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो