scriptCLAT 2018 Result : 31 मई को आ सकता है रिजल्ट, यहां जाने क्या रह सकती है कट ऑफ | CLAT 2018 Result on May 31, know here expected cut offs | Patrika News

CLAT 2018 Result : 31 मई को आ सकता है रिजल्ट, यहां जाने क्या रह सकती है कट ऑफ

Published: May 30, 2018 12:12:26 pm

क्लैट 2018 का रिजल्ट 31 मई को आने की उम्मीद है। रिजल्ट क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.clat.ac.in/ पर जारी किया जाएगा।

क्लैट की परीक्षा हर साल देश भर की लॉ यूनिवर्सिटीज में लॉ में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए कठिन परीश्रम करते हैं, ताकि वे अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकें।

क्लैट की परीक्षा हर साल देश भर की लॉ यूनिवर्सिटीज में लॉ में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए कठिन परीश्रम करते हैं, ताकि वे अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकें।

क्लैट २०१८ का रिजल्ट ३१ मई को आने की उम्मीद है। रिजल्ट क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.clat.ac.in/ पर जारी किया जाएगा। इस साल क्लैट की परीक्षा की काफी आलोचना हो रही है, इसके तहत काफी स्टूडेंट्स ने इररेगुलेरिटीज की भी सूचना दी है। इस परीक्षा में बैठने वाले कई स्टूडेंट्स ने हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में पेटिशंस फाइल की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एनयूएएलएस को इन सारे मसलों को ३० मई तक सुलझाने के आदेश भी दिए थे।
एनयूएएलएस ने दो सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसके लिए केरला हाई कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस एम आर हरिहरन नायर को हैड बनाया गया है। स्टूडेंट्स की कंप्लेंट्स लेने के लिए अलग से ईमेल आईडी भी बनाई गई थी। अब तक एग्जाम रिजल्ट की तारीख में कोई बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। यानी कि स्टूडेंट्स को ३१ मई को अपने रिजल्ट के लिए तैयार रहना चाहिए।
क्लैट की परीक्षा हर साल देश भर की लॉ यूनिवर्सिटीज में लॉ में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए कठिन परीश्रम करते हैं, ताकि वे अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकें।
यह रह सकती हैं कट ऑफ –

NLSIU Bangalore: 131-132
NALSAR Hyderabad: 128-129
NUJS Kolkata: 125-126
NLU Jodhpur: 122-123
NLIU Bhopal: 119-120
GNLU Gandhinagar: 117-118
MNLU Mumbai: 115-116
HNLU Raipur: 113-114
RMLNLU Lucknow: 112-113
RGNUL Patiala: 111-112
NUALS Kochi: 109-110
CNLU Patna: 109-110
NLUO Cuttack: 109-110
NUSRL Ranchi: 108-109
NLUJAA Guwahati: 108-109
DSNLU Vishakhapatnam:106-107
TNNLS Tiruchirappalli: 106-107
MNLU Nagpur: 105-106
MNLU Aurangabad: 105-106
स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.clat.ac.in/ पर जाएं। यहां होमपेज प र आपको CLAT Result 2018 लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद सब्मिट का बटन दबाते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले लें। यह आपको आगे की प्रक्रिया में काम आएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो