scriptगलती सुधारने का अंतिम मौका, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती 2018 का मामला | Clerk Grade II, Junior Assistant Direct Recruitment 2018 | Patrika News

गलती सुधारने का अंतिम मौका, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती 2018 का मामला

locationजयपुरPublished: Feb 05, 2020 02:04:29 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती 2018 मेें की गई गलती को सुधारने का अंतिम मौका है। ढाई लाख से कम पारिवारिक आय वाले छात्रों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पूर्ण शुल्क जमा करवाने का अवसर दिया है।

गलती सुधारने का अंतिम मौका, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती 2018 का मामला

Clerk Grade II, Junior Assistant Direct Recruitment 2018

लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती 2018 (Clerk Grade II, Junior Assistant Direct Recruitment 2018) मेें की गई गलती को सुधारने का अंतिम मौका है। ढाई लाख से कम पारिवारिक आय (Family income below 2.5 lakh) वाले छात्रों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से पूर्ण शुल्क जमा करवाने का अवसर दिया है।
10 फरवरी तक शुल्क जमा कराने का मौका दिया है
दरअसल, कई अभ्यर्थियों ने ढाई लाख से अधिक आय होने पर भी कम आय दर्शाते हुए आवेदन कर दिया था। ऐसे अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के समय आय प्रमाणपत्र नहीं दे पाए थे। बोर्ड के सचिव मुकुट बिहारी जांगिड़ ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को 10 फरवरी तक शुल्क जमा कराने का मौका दिया है। उधर उक्त भर्ती में पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन में अनुस्पस्थित रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अंतिम अवसर दिया है। इसके लिए उन्हें 8 फरवरी को आदर्श नगर स्थित गुरु नानक संस्थान में उपस्थिति होना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो