scriptCMAT 2019 registration तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई | CMAT 2019 registration : Now, apply till December 7 | Patrika News

CMAT 2019 registration तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2018 07:37:40 pm

National Testing Agency (NTA) ने Common Management Admission Test (CMAT) की रजिस्ट्रेशन तिथि 30 नवंबर से आगे बढ़ाते हुए 7 दिसंबर, 2018 कर दी है।

CMAT 2019 registration

CMAT 2019 registration

National Testing Agency (NTA) ने Common management admission test (CMAT) की रजिस्ट्रेशन तिथि 30 नवंबर से आगे बढ़ाते हुए 7 दिसंबर, 2018 कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 7 दिसंबर, 2018 तक CMAT 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CMAT के लिए इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
-NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर लॉगिन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Management’ पर क्लिक करें

-इसके बाद नया होमपेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

-अकादमिक, पेशा और अन्य विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरें

-CMAT के लिए आवेदन करते वक्त संबंधित सर्टिफिकेट्स की स्कैनड कॉपी तैयार रखें

-सबमिट पर क्लिक करें

CMAT 2019 : पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इस साल ष्टरू्रञ्ज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इन बातों का ध्यान रखना होगा कि वे इसके लिए योग्य हैं या नहीं

-आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए

-किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार CMAT EXAM के लिए आवेदन कर सकता है

-स्नातक कोर्सेस (10+2+3) के अंतिम वर्ष के स्टुडेंट्स, जिनका परिणाम शैक्षिक सत्र 2019-20 के शुरू होने से पहले घोषित हो जाएगा, वे भी CMAT online exam के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें
परीक्षा 28 जनवरी0 2019 को होगी और एडमिट कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जनवरी, 2019 से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। CMAT का परिणाम 10 फरवरी, 2019 को घोषित होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो