scriptCSAB Special Seat Allotment Result: सेकंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक | CSAB Special Seat Allotment Result Round-II | Patrika News

CSAB Special Seat Allotment Result: सेकंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2020 02:24:44 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

CSAB Special Seat Allotment Result 2020: IIITs, NITs और GFTIs में प्रवेश के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने स्पेशल राउंड 2 काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है।

csab.png

CSAB Special Seat Allotment Result 2020: IIITs, NITs और GFTIs में प्रवेश के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने स्पेशल राउंड 2 काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट, csab.nic.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने जेईई मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए सीएसएबी स्पेशल राउंड सीट आवंटन परिणाम चेक कर सकते हैं।

Click Here For Check CSAB Special Seat Allotment Result 2020

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस सूची में जगह बनाई है, उन्हें अब ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी जिसमें सीट की स्वीकृति, शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड करना, और यदि कोई हो, तो उम्मीदवारों द्वारा सवालों का जवाब देना शामिल है। ऑनलाइन रिपोर्ट करने की खिड़की 27 नवंबर तक सक्रिय रहेगी। क्वेरी का जवाब देने के लिए अंतिम दिन, 28 नवंबर को शाम 5 बजे तक है। विस्तृत जानकारी के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा गठित एक केंद्रीय परामर्श बोर्ड (CCB) ने 2012 तक चयनित संस्थानों के संबंध में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में यूजी डिग्री कार्यक्रमों के लिए समन्वित किया। 2013 के बाद से, CCB और AIEEE को केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड के रूप में बदल दिया गया है।


सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार CSAB की आधिकारिक वेबसाइट, csab.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर CSAB स्पेशल राउंड- सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 2 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर लॉगिन करें। अब CSAB स्पेशल राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसे चेक करें व डाउनलोड करके हार्ड कॉपी निकाल लें।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो