scriptCUCET 2020 : एप्लिकेशन सबमिशन की बढ़ी डेट, यहां जाने आवेदन की नई तारीख और प्रोसेस | CUCET 2020 : Application Date again extended till 23 May | Patrika News

CUCET 2020 : एप्लिकेशन सबमिशन की बढ़ी डेट, यहां जाने आवेदन की नई तारीख और प्रोसेस

locationजयपुरPublished: Apr 27, 2020 05:05:05 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

CUCET 2020 : केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा 2020 (Central Universities Common Entrance Test 2020) (CUCET 2020) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रेल, 2020 थी। इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं।

Entrance Exam

Entrance Exam

CUCET 2020 : केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा 2020 (Central Universities Common Entrance Test 2020) (CUCET 2020) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रेल, 2020 थी। इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्नातक, स्नातकोत्तर, रिसर्च प्रोग्राम के लिए परीक्षा की तिथि बाद में अधिसूचित की जाएगी।

स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेस के लिए पहले परीक्षा 30 और 31 मई को आयोजित होनी थी, जबकि रिसर्च प्रोग्राम के लिए परीक्षा 6 और 7 जनू को आयोजित होनी थी। कोरोनावायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार सीयूसीईटी (CUCET) में सफल होंगे, वे देशभर में स्थित 14 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और चार राज्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। सीट पाने के लिए उम्मीदवारों को काउंसलिंग सत्र के लिए उपस्थित होना होगा। शेड्यूल के आधार पर काउंसलिंग जून में आयोजित होगी।

CUCET 2020 : आवेदन फीस
उम्मीदवारों को स्नातक/स्नातकोत्तर कोर्सेस के लिए आवेदन फीस के रूप में 800 रुपए अदा करने होंगे, जबकि रिसर्च प्रोग्राम के लिए 1000 रुपए आवेदन फीस लगेगी। दिव्यांग उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्सेस और रिसर्च प्रोग्राम के लिए फीस के रूप में क्रमश: 350 और 450 रुपए अदा करने होंगे।

CUCET 2020 : परीक्षा पैटर्न
स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्सेस और रिसर्च प्रोग्राम के लिए परीक्षा अलग होगी। दोनों परीक्षाओं में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। स्नातक/स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के पार्ट ए में 25 सवाल भाषा, सामान्य जागरूकता, गणितीय योग्यता (mathematical aptitude) और विश्लेषणात्मक कौशल (analytical skills) के पूछे जाएंगे, जबकि 75 प्रश्न पार्ट बी या डोमेन विशिष्ट (domain specific) से पूछे जाएंगे। रिसर्च प्रोग्राम के लिए पार्ट ए और बी दोनों सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो