scriptदिल्ली : निजी स्कूल भी चाहते हैं ‘खुशी पाठ्यक्रम’ | Delhi : Private schools also want to implement Happiness Curriculum | Patrika News

दिल्ली : निजी स्कूल भी चाहते हैं ‘खुशी पाठ्यक्रम’

Published: Jul 30, 2018 10:16:24 am

निजी स्कूल और कॉलेज भी दिल्ली सरकार के विद्यालयों के लिए बनाए गए ‘हैप्पीनेस करिकलम’ को अपनाना चाहते हैं।

Happiness Curriculum

निजी स्कूल और कॉलेज भी दिल्ली सरकार के विद्यालयों के लिए बनाए गए ‘हैप्पीनेस करिकलम’ को अपनाना चाहते हैं। हालांकि, शहर प्रशासन की इसकी विस्तार की कोई योजना नहीं है। इस पाठ्यक्रम को तैयार करने वाली ‘हैप्पीनेस कमेटी’ के प्रमुख राजेश कुमार ने कहा, इसे लांच किए केवल एक माह हुआ है, लेकिन इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त है। हमसे लगभग 50 निजी विद्यालयों और कॉलेजों ने उनके सिस्टम में इस पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए संपर्क किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो