scriptFDDI से करें BBA, MBA, बन जाएगी लाइफ | Do BBA, MBA from FDDI in foodtwear technology and designing | Patrika News

FDDI से करें BBA, MBA, बन जाएगी लाइफ

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2019 01:51:04 pm

बैचलर्स प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में सीबीएसई, आईबी, आइसीएसई व समकक्ष से किसी भी संकाय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की हो।

MBA,exam,admission,result,career courses,career tips in hindi,fddi,BBA,Management course,

FDDI, BBA, MBA, management course, admission, exam, result, career tips in hindi, career courses

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) ने हाल ही फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन, लेदर गुड्स एंड एसेसरीज डिजाइन व फैशन डिजाइन में चार वर्षीय बैचलर्स ऑफ डिजाइन (BDES), रिटेल एंड फैशन मर्केन्डाइस में तीन वर्षीय बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) व दो वर्षीय मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन व कैड में मास्टर्स ऑफ डिजाइन के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अप्रेल, 2019

योग्यता : बैचलर्स प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में सीबीएसई, आईबी, आइसीएसई व समकक्ष से किसी भी संकाय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की हो। कक्षा 12वीं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन के योग्य हैं। वहीं मास्टर्स प्रोग्राम के लिए संबंधित फील्ड में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया : ऑल इंडिया सेलेक्शन टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर स्टूडेंट को शॉर्टलिस्ट कर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.fddiindia.com

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो