scriptकरें इंटरनेशनल बिजनेस, चढ़ें सफलता की सीढ़ी | Do International Business | Patrika News

करें इंटरनेशनल बिजनेस, चढ़ें सफलता की सीढ़ी

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2018 08:32:29 pm

यह टिप्स आपके बिजनेस को वैश्विक स्तर पर फैलाने में बहुत मदद करेंगी। जानें, ऐसी ही टिप्स के बारे में –

do-international-business

यह टिप्स आपके बिजनेस को वैश्विक स्तर पर फैलाने में बहुत मदद करेंगी। जानें, ऐसी ही टिप्स के बारे में –

आजकल तकनीक ने दुनिया को इस तरह जोड़ दिया है जैसा पहले कभी नहीं था। अब आप आसानी से अंतरराष्ट्रीय सफर कर सकते हैं और विदेशों में सामान का आदान-प्रदान कर सकते हैं। अगर आपका बिजनेस ऐसा है कि आपको विदेशों में भी काम करना होता है या फिर आप अपने बिजनेस को दुनिया के दूसरे देशों में भी फैलाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ खास टिप्स अपनानी होंगी। यह टिप्स आपके बिजनेस को वैश्विक स्तर पर फैलाने में बहुत मदद करेंगी। जानें, ऐसी ही टिप्स के बारे में –
हमेशा संपर्क में रहना बेहतर
चूंकि आप उस देश के नागरिक नहीं हैं तो जाहिर सी बात है कि आप कुछ ही समय के लिए वहां जा सकते हैं। ऐसे में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी रखनी चाहिए और अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ नियमित रूप से संपर्क बनाकर रखना चाहिए। अगर आप संपर्क में नहीं रहेंगे तो आप कई जगहों पर पीछे रह सकते हैं।
सही एम्प्लॉई को हायर करें
एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते आप रिसर्च तो कर सकते हैं लेकिन आप पूरी तरह रिसर्च करने के बाद भी किसी देश को या वहां के मार्केट को उतनी अ’छी तरह नहीं समझ सकते जैसे कि वहां का नागरिक समझता है। ऐसे में ग्लोबल लेवल पर अपने बिजनेस को कामयाबी दिलाने के लिए आपको उस देश के नागरिक को हायर जरूर करना चाहिए ताकि आप वहां के मार्केट और टारगेट कस्टमर्स पर पकड़ बना सकें और बिजनेस को सफल बना सकें।
रिसर्च है बहुत जरूरी
इससे पहले कि आप अपने बिजनेस को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहें, आपको ग्लोबल मार्केट के बारे में रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो एक बार उस देश में जा सकते हैं जहां आपको बिजनेस फैलाना है। इस तरह से आप वहां के तौर-तरीकों और बिजनेस के तरीकों को समझ सकेंगे। बिना रिसर्च के बिजनेस शुरू करना सही नहीं है। इससे आपको शुरुआत में ही विफलता मिल सकती है जो आपको हतोत्साहित कर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो