scriptISRO और NASA में मिलेगी जॉब, IIA से करें Ph.D. व Integrated M.Tech., यहां करें आवेदन | Do M.Tech, Ph.D. from Indian Institute of Astrophysics, jobs in ISRO | Patrika News

ISRO और NASA में मिलेगी जॉब, IIA से करें Ph.D. व Integrated M.Tech., यहां करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2018 11:56:31 am

Indian Institute of Astrophysics (IIA), बेंगलूरु ने Ph.D. और Integrated M. Tech. प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

jobs in india,nasa,ISRO,Govt Jobs,Sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,isro jobs,Indian Institute of Astrophysics,astrophysics courses in india,astrophysics courses in iisc,career in isro,career in isro after 12th,career in nasa,career in space research,career in space science after 12th,

NASA, ISRO, astrophysics courses in india, astrophysics courses in iisc, career in isro, career in isro after 12th, career in nasa, career in space research, career in space science after 12th, sarkari naukri, employment news, rojgar samachar, govt jobs, jobs in india, ISRO Jobs, Indian Institute of Astrophysics

Indian Institute of Astrophysics (IIA), बेंगलूरु ने Ph.D. और Integrated M. Tech. प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदक 21 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। 08 दिसम्बर, 2018 को एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न तिथियों के दिन दोनों कोर्स के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर, 2018

आवश्यक योग्यता
आईआईए से Ph.D. और Integrated M. Tech.-Ph.D. प्रोग्राम्स करने के लिए जरूरी है कि 10वीं कक्षा से मास्टर्स डिग्री तक आवेदकों ने हमेशा न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स या उससे ज्यादा हासिल किए हों। पीएचडी के लिए विभिन्न विषयों में M.Sc./ M.E. व M. Tech. किया हुआ हो। इसके साथ ही आवेदकों के पास वैध गेट स्कोर या वैध जेईएसटी स्कोर या वैध यूजीसी-सीएसआईआर-नेट स्कोर होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
पीएचडी और इंटीग्रेटेड एमटेक-पीएचडी प्रोग्राम्स में दाखिले के इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट https:// www.iiap.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदकों को फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है। फॉर्म भरते समय आवेदकों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करनी होगी।
ऐसे होगा चयन
गेट स्कोर/जेस्ट व UGC – CSIR – NET क्वालिफिकेशन के आधार पर प्रवेश मिलेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा। संस्थान के दोनों प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदकों का चयन आईआईए स्क्रीनिंग टेस्ट (IIAST) के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा। चयनित आवेदकों को इंटरव्यू भी देना होगा।
जरूरी तारीखें
IIA के Ph.D. और इंटीग्रेटेड एमटेक-पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के इच्छुक व योग्य आवेदक 21 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए IIST की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2018 को करवाया जाएगा। रिजल्ट 15 दिसंबर 2018 के आसपास घोषित किए जाएंगे।
यहां नोटिफिकेशन देखें : https://www.iiap.res.in/PhD2018_Sept/
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iiap.res.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो