scriptILS से करें इन सब्जेक्ट्स में Ph.D., बनेगा शानदार कॅरियर | Do Ph.D. from Institute of Life Sciences, Bhuveshwar | Patrika News

ILS से करें इन सब्जेक्ट्स में Ph.D., बनेगा शानदार कॅरियर

locationजयपुरPublished: Dec 18, 2018 01:37:10 pm

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS), भुवनेश्वर ने हाल ही कैंसर बायोलॉजी, इंफेक्शियस डिजीज बायोलॉजी और इंटरडिसिप्लिनरी एरियाज में Ph.D. करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

chemistry,UGC,Education,admission,NET,career courses,education news in hindi,m.tech,Biotechnology,top universities,JRF,ILS,M.Sc.,

ILS, Biotechnology, career courses, admission, education news in hindi, education, chemistry, M.Sc., M.Tech, UGC, NET, JRF, Ph.D., top universities

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (ILS), भुवनेश्वर ने हाल ही कैंसर बायोलॉजी, इंफेक्शियस डिजीज बायोलॉजी और इंटरडिसिप्लिनरी एरियाज (ह्यूमन जेनेटिक्स, बायोइंफॉर्मेटिक्स व क्लीनिकल प्रोटियोमिक्स) में Ph.D. करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर व भरकर सत्यापित दस्तावेजों सहित वेबसाइट पर दिए गए पते पर भेज सकते हैं। आवेदन शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं। छात्रों की उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए जिसकी गणना 24 दिसम्बर, 2018 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 दिसम्बर, 2018

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों और ग्रेड प्वॉइंट से लाइफ साइंसेज व अलाइड सब्जेक्स (Biochemistry/ Biotechnology/ Bioinformatics/ Biophysics/ Chemistry/ Microbiology व अन्य) में M.Sc./ m.tech ./ M.Pharma/ MVSC अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास CSIR/ UGC-JRF व अन्य योग्यता होना जरूरी।
प्रवेश प्रक्रिया: एकडेमिक क्वालिफिकेशन के अलावा इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : ILS .res.in/wp-content/uploads/2018/11/advt25.pdf”>https://www.ils.res.in/wp-content/uploads/2018/11/advt25.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.ils.res.in/
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो