scriptटाटा इंस्टीट्यूट (TIFR) से करें इन विषयों में M.Sc., Ph.D., 15 नवंबर है लास्ट डेट | Do Ph.D., M.Sc. in science subject from tata institute TIFR | Patrika News

टाटा इंस्टीट्यूट (TIFR) से करें इन विषयों में M.Sc., Ph.D., 15 नवंबर है लास्ट डेट

locationजयपुरPublished: Oct 15, 2018 03:26:34 pm

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), मुंबई ने ग्रेजुएट स्कूल एडमिशन-2019 के तहत कई विषयों में Ph.D., M.Sc. और Integrated M.Sc., Ph.D. प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

chemistry,science,physics,Education,mathematics,career courses,education news in hindi,Tata Institute,M.Sc.,

TIFR, tata institute, education news in hindi, education, Ph.D., M.Sc., career courses, science, physics, mathematics, chemistry

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), मुंबई ने हाल ही ग्रेजुएट स्कूल एडमिशन-2019 के तहत कई विषयों में Ph.D., M.Sc. और Integrated M.Sc., Ph.D. प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कम्प्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज और साइंस एजुकेशन विषय शामिल हैं। एंट्रेंस एग्जाम 09 दिसम्बर, 2018 को आयोजित होगा।
योग्यता :
पीएचडी के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। हर विषय के अनुसार इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। वहीं एमएससी के लिए बैचलर्स डिग्री प्राप्त हो। स्नातक के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन करने योग्य हैं।
प्रवेश प्रक्रिया :
विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें :
http://univ.tifr.res.in/gs2019/index.html
http://univ.tifr.res.in/gs2019/Imp_Dates/Imp_Dates.htm

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं:
http://univ.tifr.res.in/gs2019/Apply_Online/Apply_Online.htm

अधिक जानकारी के लिए देखें :
http://www.tifr.res.in/
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो