scriptDU SOL UG Admissions 2020: यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन अंतिम तिथि बढ़ी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स | DU SOL UG Admissions 2020 Last Date | Patrika News

DU SOL UG Admissions 2020: यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन अंतिम तिथि बढ़ी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Dec 07, 2020 05:30:04 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

DU SOL UG Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

DU final semester exam 2021
DU SOL UG Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। वे कैंडिडेट्स जो डीयू के ओपन स्कूल में यूजी कोर्सेस के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अब 31 दिसंबर 2020 तक इस आवेदन कर सकते हैं। डीयू एसओएल द्वारा ऑफर किए जाने वाले यूजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन sol.du.ac.in पर किया जा सकता है।
Click Here For DU SOL UG Admissions 2020

कोविड-19 जैसी वर्तमान स्थितियों को देखते हुए एडमिशन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। किसी और माध्यम से अप्लाई करने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आवेदन संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें

इग्नू ने रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें

केंद्रीय शिक्षा मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद



DU SOL UG Admissions 2020

कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि यूं तो डीयू एसओएल यूजी कोर्सेस में एडमिशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है पर वे आवेदन के लिए अंत समय तक बैठे न रहें। दरअसल ऑनलाइन प्रक्रिया में कब किस प्रकार की तकनीकी समस्या आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यह भी हो सकता है कि एंड में रश हो जाए और बहुत से लोग आवेदन करने की कोशिश करें, जिससे आपको दिक्कत हो। इसलिए बेहतर यही होगा कि समय रहते अप्लाई कर दें।

यह भी पढ़ें

इंजीनियरिंग कोर्सेस में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक ले सकेंगे प्रवेश

ऐसे करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर sol.du.ac.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर दिए गए UG Admissions 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
यहां नई पेज ओपन होगा, जिसमें बेसिक डिटेल्स डालकर खुद को रजिस्टर करें।
अब अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स डालकर एप्लीकेशन पोर्टल पर लॉगइन करें।
इतना करते ही डीयू एसओएल एप्लीकेशन फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर देवें।
अब बतायी गई फीस भरें और एप्लीकेशन का फाइनल सबमिशन कर दें।
एप्लीकेशन कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो