scriptDU Exam Form 2021: यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए एग्जाम फॉर्म भरने शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स | DU UG, PG And Diploma Courses Exam Form 2021 | Patrika News

DU Exam Form 2021: यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए एग्जाम फॉर्म भरने शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स

Published: Feb 19, 2021 12:03:38 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

DU Exam Form 2021:
पहले सेमेस्टर के सभी स्टूडेंट्स को 28 फरवरी शाम 5:30 बजे तक परीक्षा फॉर्म भरने होंगे।
संबंद्ध कॉलेजों को 3 मार्च 2021 तक वेरीफिकेशन करना होगा।

DU final semester exam 2021

DU Exam Form 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स के लिए जरुरी नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार पहले सेमेस्टर के सभी स्टूडेंट्स को 28 फरवरी शाम 5:30 बजे तक परीक्षा फॉर्म भरने होंगे। डीयू ने यह नोटिफिकेशन 17 फरवरी 2021 को जारी किया है। स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने के बाद सभी संबंद्ध कॉलेजों को 3 मार्च 2021 तक वेरीफिकेशन करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन का डाइरेक्ट लिंक निचे दिया हुआ है।

CLick Here For Official Notice

For Diploma Courses

डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एग्जाम फॉर्म की लास्ट डेट 26 फरवरी
दिल्ली यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, इंटेंसिव एडवांस्ड डिप्लोमा, आदि कोर्सेज के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की 26 फरवरी 2021 है। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद कॉलेजों को 5 मार्च तक वेरीफिकेशन करना होगा।

DU Exam Date 2021

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही परीक्षा तिथियों की जानकारी भी दी गई है। यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज की पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2021 के दौरान किया जाएगा। इसी प्रक्रार, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल 2021 में किया जाना है। हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही डीयू एग्जाम टाईम-टेबल 2021 की घोषणा कर दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो