script

उच्च शिक्षण संस्थानों की नौकरियों में आर्थिक आरक्षण मुश्किल, जानिए कैसे

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2019 12:05:06 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Education News: केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों की नौकरियों में आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग को आरक्षण…

ews reservation

EWS Reservation In higer education

Education News: केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों की नौकरियों में आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग को आरक्षण (EWS) देने में दिक्क्तें आ रही हैं। केन्दिर्य विश्वविद्यालय आइआइटी और आइआइएम जैसे संस्थानों ने मंत्रालयों को बताया है कि EWS कोटे को सहायक प्रोफेसर के एंट्री लेवल स्तर के ऊपर लागू करना असंभव है।

EWS Reservation

दरअसल, एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी के लिए उम्मीदवार को सहायक प्रोफेसर होना चाहिए, जबकि प्रोफेसर के लिए एसोसिएट प्रोफेसर होना चाहिए। ईडब्ल्यूएस बिल कानून के मौजूदा स्वरूप के मुताबिक इसका लाभ लने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कोटे के तहत लाभ प्राप्त नहीं करने वाले व्यक्ति की कुल पारिवारिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों और निजी संस्थानों में सामान्यतः असिस्टेंट प्रोफेसर की आय इस सीमा से काफी ज्यादा होती है। संस्थानों ने मंत्रालय से कहा है कि मौजूदा नियमों के चलते ईडब्ल्यूएस कोटा लागू करना असंभव है। जल्द से जल्द इसे लेकर दिशा निर्देश दिया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो