scriptEx student of IIT Kharagpur gets NATO STO Award | आईआईटी-खडग़पुर के पूर्व छात्र को नाटो एसटीओ अवार्ड | Patrika News

आईआईटी-खडग़पुर के पूर्व छात्र को नाटो एसटीओ अवार्ड

locationजयपुरPublished: Jan 09, 2019 01:18:23 pm

आईआईटी-खडग़पुर के भूतपूर्व छात्र प्रकाश पटनायक को प्रतिष्ठित नाटो साइंस एंड टेक्नोलॉजी संगठन (एसटीओ) के पैनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

IIT Kharagpur

आईआईटी-खडग़पुर के भूतपूर्व छात्र प्रकाश पटनायक को प्रतिष्ठित नाटो साइंस एंड टेक्नोलॉजी संगठन (एसटीओ) के पैनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पटनायक को दीर्घकालिक सेवा व असामान्य वैज्ञानिक योगदान के लिए दिया गया है। आईआईटी-खडग़पुर की एक विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया है कि पटनायक को यह अवार्ड नाटो-एसटीओ के एप्लाइड वेहिकल टेक्नोलॉजी पैनल से जुड़े कार्य के लिए दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.