scriptExam Guide: इन सवालों से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | Exam Guide GK exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इन सवालों से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

locationजयपुरPublished: May 25, 2019 01:28:17 pm

आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,sarkari job,questions Answers,GK mock test,Exam Guide,

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,sarkari job,questions Answers,GK mock test,Exam Guide,

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने आईपीएल 2019 में पर्पल कैप का खिताब जीता है?
(अ) अंबाती रायडू
(ब) इमरान ताहिर
(स) शुभमन गिल
(द) डेविड वॉर्नर

प्रश्न (2) – हाल ही में यूएनईपी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन में विश्व के कुल सीमेंट उत्पादन का कितना भाग तैयार किया जाता है?
(अ) एक चौथाई
(ब) आधा
(स) एक तिहाई
(द) दो तिहाई

प्रश्न (3) – हाल ही किस सरकारी इकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के लिए 700 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई है?
(अ) आरबीआई
(ब) एसबीआई
(स) नाबार्ड
(द) भेल

प्रश्न (4) – अमरीका ने हाल ही किस देश पर लोहा और स्टील सहित 4 धातुओं का निर्यात करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(अ) पाकिस्तान
(ब) ईरान
(स) उत्तर कोरिया
(द) चीन

प्रश्न (5) – राजस्थान के एकीकरण के समय तीन चीफशिप थी, निम्न में से कौनसी चीफ शिप नहीं थी?
(अ) नीमराणा
(ब) कुशलगढ़
(स) प्रतापगढ़
(द) लावा

प्रश्न (6) – भारत में शकों का आगमन माना जाता है-
(अ) पूर्वी ईरान से
(ब) यूरोप से
(स) उत्तरी चीन से
(द) थाईलैंड से

प्रश्न (7) – अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया था?
(अ) अब्दुल लतीफ
(ब) आगा खां
(स) सैयद मीर अली
(द) सैयद अहमद खां

प्रश्न (8) – निम्नलिखित में से कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था?
(अ) के. हनुमन्थैय्या
(ब) वी. शंकर
(स) डॉ.एस.आर. सेन
(द) ओ.वी.अलगेसन

प्रश्न (9) – भारत का निर्वाचन आयोग है-
(अ) प्रशासनिक संस्था
(ब) विधिक संस्था
(स) अधिनियमित संस्था
(द) संवैधानिक संस्था

प्रश्न (10) – गैमेक्सीन है एक-
(अ) कवकनाशक
(ब) कीटाणुनाशक
(स) अपतृणनाशक
(द) पीडक़नाशक

उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (द), 3. (स), 4. (ब), 5. (स), 6. (अ), 7. (द), 8. (स), 9. (द), 10. (ब)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो