scriptExam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

locationजयपुरPublished: Dec 12, 2019 12:34:02 pm

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online exam guide mock test interview question answer in hindi

exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – किस राज्य में मौजूद गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाये जाने की घोषणा की गई है?
(अ) छत्तीसगढ़
(ब) मध्यप्रदेश
(स) गुजरात
(द) राजस्थान

प्रश्न (2) – किसे वर्ष 2019 का अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(अ) जूलिया ब्रसेल्स
(ब) ग्रेटा थनबर्ग
(स) जेनिफर लॉय
(द) रेबेका जॉनसन

प्रश्न (3) – नासा द्वारा हाल ही लॉन्च किये गए पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है?
(अ) आईए-67 स्काई
(ब) एमपी-11 लेवल
(स) एक्स-21 टरबाइन
(द) एक्स-57 मैक्सवेल

ये भी पढ़ेः आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस नहीं, ये नए सब्जेक्टस बनाएंगे आपकी लाइफ
ये भी पढ़ेः टेलीकॉम क्षेत्र में हैं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे बनाएं कॅरियर

प्रश्न (4) – हाल ही किस राज्य में लॉ कमीशन ने जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाने के लिए एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है?
(अ) बिहार
(ब) ओडिशा
(स) उत्तर प्रदेश
(द) पश्चिम बंगाल

प्रश्न (5) – तीर्थों का मामा के नाम से प्रसिद्ध है-
(अ) मांडलगढ़
(ब) कोलायत
(स) माउंट आबू
(द) पुष्कर

प्रश्न (6) – शुंग वंश की स्थापना किसने की?
(अ) अग्निमित्र
(ब) पुष्यमित्र
(स) वसुमित्र
(द) भगभद्र

ये भी पढ़ेः रिसर्च में पाएं जॉब अपॉर्च्यूनिटी के साथ अच्छा पैकेज
ये भी पढ़ेः इन वेबसाइट्स की मदद से अपने बिजनेस के लिए मुफ्त में बनाएं लोगो

ये भी पढ़ेः 12वीं के बाद आजमाएं ये कॅरियर ऑप्शन्स, कमाएंगे लाखों महीना

प्रश्न (7) – ‘नागानंद’ ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे-
(अ) बाणभट्ट
(ब) विशाखदत्त
(स) वात्स्यायन
(द) हर्षवर्धन

प्रश्न (8) – भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?
(अ) स्वराज पार्टी ने 1924 में
(ब) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
(स) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(द) सर्वदल सम्मेलन ने 1946 में

प्रश्न (9) – संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौन-सा देश बना था?
(अ) मोंटेनेग्रो
(ब) नाइजीरिया
(स) दक्षिण सूडान
(द) म्यांमार

प्रश्न (10) – बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व का बना होता है?
(अ) आयरन
(ब) टंगस्टन
(स) लेड
(द) कॉपर

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (ब), 3. (द), 4. (स), 5. (द), 6. (ब), 7. (द), 8. (अ), 9. (स), 10. (ब)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो