scriptExam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2020 01:57:55 pm

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Uttar Pradesh Secondary Education Council Exams

Uttar Pradesh Secondary Education Council Exams

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
प्रश्न (1) – राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) डॉ. राहुल सचदेवा
(ब) डॉ. मिहिर शाह
(स) डॉ. रूचि सक्सेना
(द) डॉ. अमित त्यागी

प्रश्न (2) – दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों को कितने रुपए की सहायता राशि देगी?
(अ) 15 लाख रु.
(ब) 5 लाख रु.
(स) 10 लाख रु.
(द) 12 लाख रु.
प्रश्न (3) – भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन रखने वाले सभी लोगों से कितनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा लेने के लिए कहा गया है?
(अ) 31 जनवरी 2020
(ब) 1 मार्च 2020
(स) 26 जनवरी 2020
(द) 28 फरवरी 2020
प्रश्न (4) – किस दिन कैफी आजमी की 101वीं जयंती मनाई गई?
(अ) 13 जनवरी 2020
(ब) 12 जनवरी 2020
(स) 11 जनवरी 2020
(द) 14 जनवरी 2020

प्रश्न (5) – तिलस्वां महादेव का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(अ) जालोर
(ब) बूंदी
(स) भीलवाड़ा
(द) प्रतापगढ़
प्रश्न (6) – ‘त्रिपिटक’ क्या है?
(अ) गांधीजी के तीन बंदर
(ब) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(स) महावीर के तीन नगीने
(द) बुद्ध के उपदेशों का संग्रह

प्रश्न (7) – संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल, राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?
(अ) अनुच्छेद 200
(ब) अनुच्छेद 166
(स) अनुच्छेद 239
(द) अनुच्छेद 240
प्रश्न (8) – बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है?
(अ) एनीमोमीटर
(ब) रेनगेज
(स) नेफोस्कोप
(द) हाइग्रोमीटर

प्रश्न (9) – समुद्र में डूबी वस्तु का पता लगाने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(अ) लेजर
(ब) सोनार
(स) रडार
(द) स्कूबा
प्रश्न (10) – अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(अ) राकेश शर्मा
(ब) वेलेन्टिना तरेश्कोवा
(स) नील आर्मस्ट्रॉन्ग
(द) यूरी गगारिन

उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (अ), 3. (अ), 4. (द), 5. (स), 6. (द), 7. (अ), 8. (स), 9. (ब), 10. (द)

ट्रेंडिंग वीडियो