scriptExam Guide: क्या आप GK के एग्जाम में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों के उत्तर जानते हैं? | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: क्या आप GK के एग्जाम में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों के उत्तर जानते हैं?

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2020 08:21:15 am

Exam Guide: दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – निम्नलिखित में से विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष कौन बने हैं?
(अ) डॉ हर्षवर्धन
(ब) डॉ पूनम खेत्रपाल
(स) डॉ बलराम भार्गव
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न (2) – आरबीआई ने हाल ही रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(अ) 3.50 प्रतिशत
(ब) 3.55 प्रतिशत
(स) 3.65 प्रतिशत
(द) 3.35 प्रतिशत

प्रश्न (3) – भारत और किस देश ने हाल ही पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(अ) नेपाल
(ब) पाकिस्तान
(स) बांग्लादेश
(द) चीन

प्रश्न (4) – अमरीकी सीनेट ने किस देश की कंपनियों को स्टॉकएक्स चेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है?
(अ) नेपाल
(ब) भारत
(स) रूस
(द) चीन

प्रश्न (5) – ‘कांठल की गंगा’ और ‘कामधेनु’ के नाम से प्रसिद्ध नदियों के लिए सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?
(अ) बनास और काली सिंध
(ब) लूणी और परवन
(स) जोजरी और बाणगंगा
(द) माही और चम्बल

प्रश्न (6) – मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बांधने वाला व्यक्ति कहलाता था –
(अ) पानेरी
(ब) छड़ीदार
(स) छाबदार
(द) जांगड़

प्रश्न (7) – बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
(अ) बंदेल
(ब) चिनसुरा
(स) हुगली
(द) श्रीरामपुर

प्रश्न (8) – ऋग्वैदिक जन सभा जो न्यायिक कार्यों से संबंधित थी?
(अ) सभा
(ब) समिति
(स) विधाता
(द) इनमें से सभी

प्रश्न (9) – भारत में प्रथम जनगणना कब प्रारंभ हुई?
(अ) 1872
(ब) 1881
(स) 1891
(द) 1894

प्रश्न (10) – ‘पिकासो’ का नाम किससे संबंधित है?
(अ) अभिनय
(ब) विज्ञान
(स) वाणिज्य
(द) चित्रकला

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (द), 3. (स), 4. (द), 5. (द), 6. (स), 7. (ब), 8. (अ), 9. (अ), 10. (द)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो