scriptआॅफिस में करनी है तरक्की आज से ही अपनाएं ये 5 अचूक उपाय | Follow these 5 tips to Get Ahead in your office | Patrika News

आॅफिस में करनी है तरक्की आज से ही अपनाएं ये 5 अचूक उपाय

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2018 12:30:50 pm

हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बॉस को खुश भी रख सकेंगे और आपकी तरक्की भी निश्चित रूप से होगी

office tips

आॅफिस में करनी है तरक्की आज से ही अपनाएं ये 5 अचूक उपाय

आज के समय में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना बहुत कठिन हो गया है। लोग अपने आपको दूसरों से बेहतर साबित करने के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं। अगर आप भी अपने आॅफिस में इस तरह की हरकतों से परेशान हो तो टेंशन फ्री हो जाइए क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बॉस को खुश भी रख सकेंगे और आपकी तरक्की भी निश्चित रूप से होगी।

ऑफिस में तरक्की पाने के 5 अचूक तरीके

1. अपने काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी से करें
आॅफिस में जाते ही सबसे पहले आप अपने बॉस से गुड मार्निंग या नमस्कार करें। इसके बाद अपने काम में लग जाएं। आप अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ समय पर पूरा करें। काम के मामले में कभी शिकायत का मौका न दें क्योंकि आपका काम ही आपको आॅफिस अलग पहचान दिलाने में मदद करेगा।
2. इधर-उधर की बातों को नजरअंदाज करें
आॅफिस में काम करते हुए कुछ बातों को नजरअंदाज करेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा। कुछ लोग आॅफिस में बैठकर एक दूसरे के बारे में कानाफूसी करते रहते हैं। ऐसे लोगों की बातों में ध्यान न दें क्योंकि इनका मकसद सिर्फ ये ही होता है कि किसी काम करने वाले व्यक्ति को परेशान करना और उसके काम में बाधा डालना।
3. आलोचना से घबराएं नहीं
अगर आपके आॅफिस में आपकी कोई बुराई कर रहा है तो उसे भी पॉजीटिव रूप से लें। क्योंकि अगर आप उसकी बात पर रिक्शन करोगे तो वह आपकी और ज्यादा आलोचना करेगा। इन सब चीजों को पॉजीटिव रूप से लेकर आप अपने काम पर ध्यान रखें।
4. बॉस की डांट को अदरवाइज ना लें
कई बार आपने महसूस किया हुआ होगा कि आपकी छोटी सी गलती पर आपका बॉस सबके सामने आपको फटकार देता है लेकिन इस बात को अदरवाइज ना लें। बॉस की डांट में कई न कई आपकी भलाई छिपी रहती है। क्योंकि उनकी आपसे कोई जाति दुश्मनी तो होती है नहीं। उनका उद्देश्य केवल आपको आगे बढ़ाने का होता है।
5. गलती में सुधार करना सीखें
काम के दौरान यदि आपसे कोई गलती हुई है तो आप उसे स्वीकार करना सीखें और उसे सुधारने की कोशिश करें। क्योंकि हर इंसान अपनी गलतियों से ही सीखकर जीवन में आगे बढ़ाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो