नवोदय विद्यालयों में अगले सत्र में प्रवेश के लिए 5,000 सीटें बढ़ीं
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में अगले सत्र में प्रवेश के लिए 5,000 सीटों की बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की गई है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में अगले सत्र में प्रवेश के लिए 5,000 सीटों की बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की गई है। सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वर्तमान में जेएनवी में विद्यार्थियों के लिए कुल 46,600 सीटें हैं और नई सीटें जुडऩे के बाद अकादमिक सत्र 2019-20 में 51,000 से अधिक सीटें बच्चों के प्रवेश के लिए उपलब्ध होंगी। बयान में कहा गया कि पिछले साल 9,000 सीटें बढ़ाई गई थीं और अगल चार साल में सरकार 32,000 और सीटें बढ़ा सकती हैं।
जावड़ेकर ने कहा, यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। यह ग्रामीण बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है। जेएनवी के इस अभूतपूर्व विस्तार से ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के और अधिक अवसर मिलेंगे। नवोदय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा छह में छात्रों का दाखिला होता है।
वर्ष 2001 में प्रवेश परीक्षा में 5.50 लाख बच्चे शामिल हुए थे। विगत वर्षों में आवेदकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई और वर्ष 2019 की प्रवेश परीक्षा के लिए 31.10 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकृत करवाया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi