scriptFTII Admissions 2018 : तीन नए शॉट कोर्स हुए शुरू, ऐसे करें अप्लाई | FTII Admissions 2018 : Three new short courses starts in New Delhi | Patrika News

FTII Admissions 2018 : तीन नए शॉट कोर्स हुए शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Published: Jun 01, 2018 03:56:21 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Film and Television Institute of India (FTII) नई दिल्ली ने तीन नए कोर्सेज की शुरूआत की है

Film and Television Institute of India

Career In Acting

Film and Television Institute of India (FTII) नई दिल्ली ने तीन नए कोर्सेज की शुरूआत की है। इन तीनों ही नए कोर्सेज की आयोजन 12 जुलाई से 3 अगस्त तक की जा रही है। इन कोर्सेज की शुरूआत Indian Institute of Mass Communication (IIMC) Jawaharlal Nehru University के नए कैंपस में की जा रही है।


FTII के मुातबिक इन तीनों ही नए और शॉर्ट कोर्सेज का आयोजन पूरे भारत में Skilling India Film and Television (SKIFT) programme के तहत किया जा रहा है। इन कोर्सेज के तहत स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभाओं को film and television क्षेत्र में निखार सकेंगे। इन कोर्सेज में technical skills जैसे cinematography, editing, recording तथा अन्य प्रोडक्शन वेल्यू आदि के बारे में सिखाया जाएगा। इसके अलावा इनमें एफटीआईआई द्वारा कराए जाने वाले एक्टिंग कोर्सेज की भी बेसिक जानकारी दी जाएगी।


ये हैं तीन नए कोर्स
इन तीनों नए कोर्सेज में टीवी के fiction writing , screen acting तथा digital cinematography आदि हैं जो इस फील्ड में अपना कॅरियर शुरू करने वालों को काफी मदद करने वाले हैं। इन तीनों ही कोर्सेज के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 जून है।

 

ऐसे करें अप्लाई
इन कोर्सेज के लिए आप आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फोलो करें—
— सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट http://www.ftiindia.com पर जाएं
— इसके बाद होम पर दी गई कोर्स की लिस्ट पर जाएं
— इसके बाद Foundation Course in Screen Acting (New Delhi),
Foundation Course in Fiction Writing for TV (New Delhi),
Foundation Course in Digital Cinematography (New Delhi) में से अपनी पसंद का एक चुनें।
— इसके बाद course details, fee structure तथा अन्य चाही गई जानकारियां भरें।
— इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें
— इसके बाद application form को भरें और बतायी गई फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ कूरियर या स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दें। ध्यान रखें की फीस का डिमांड ड्राफ्ट Accounts Officer, Film and TV Institute of India, Pune के नाम पर ही होना चाहिए।

 

एप्लीकेशन भेजने का पता—
Shri Gaurav Nagpal
Office of Additional Director General,
Indian Institute of Mass Communication (IIMC),
JNU New Campus, Aruna Asif Ali Road,
New Delhi – 110 067’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो