GATE 2020 आंसर की और प्रश्न पत्र जारी
GATE 2020 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology), दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) (IIT Delhi) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विषयों की गेट 2020 उत्तर कुंजी (GATE 2020 answer keys) और प्रश्न जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार गेट 2020 परीक्षा (GATE 2020 examination) में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GATE 2020 answer keys and question papers को देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

GATE 2020 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology), दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) (IIT Delhi) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विषयों की गेट 2020 उत्तर कुंजी (GATE 2020 answer keys) और प्रश्न जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार गेट 2020 परीक्षा (GATE 2020 examination) में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GATE 2020 answer keys and question papers को देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गेट 2020 के उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं जारी की थीं। गेट 2020 परीक्षा (GATE 2020 exam) 1,2, 8 और 9 फरवरी, 2020 को देश में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार गेट 2020 आंसर की (GATE 2020 answer key) पर 19 (सुबह 11 बजे) से 21 फरवरी, 2020 (शाम 6 बजे) तक आपत्तियां उठा सकते हैं।
प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। अगर आपत्ति सही पाई गई तो उम्मीदवारों को 500 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।
GATE 2020 answer keys चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
GATE 2020 question papers चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi