GATE 2021 Admit Card जारी, परीक्षा के हॉल टिकट एक ही क्लिक में यहां करें डाउनलोड
- GATE 2021 Admit Card:
- आईआईटी बॉम्बे ने GATE 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
- परीक्षा 05, 06, 07, 12, 13 और 14 फरवरी को दो सत्रों में - 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 03 से 06 बजे तक आयोजित की जाएगी।

GATE 2021 Admit Card: आईआईटी बॉम्बे ने GATE 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, वे gate.iitb.ac.in पर विजिट कर अपना एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 05, 06, 07, 12, 13 और 14 फरवरी को दो सत्रों में - 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 03 से 06 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करना होगा।
Click Here For Download Admit Card
उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड प्रिंटआउट लेना जरूरी होगा। GATE 2021 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 27 विषयों के लिए 05 फरवरी से आयोजित की जानी है। इस बार की परीक्षा के लिए 8,82,684 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
How To Download GATE 2021 Admit Card
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
स्टेप 4: एडमिट कार्ड चेक करें और प्रिंट आउट ले लें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi