शिक्षा

इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों को मिलेगा आरक्षण, EWS वालों के लिए बढ़ेंगी सीट्स

IITs, NITs, IIITs में एडमिशन लेने पर मिलेगा आरक्षण

जयपुरMay 11, 2019 / 06:08 pm

सुनील शर्मा

engineering courses, career courses, career tips in hindi, education news in hindi, education, IIT, IIIT, NIT, indian institute of technology, national institute of technology, exam, JEE Main, JEE Advance

IITs, NITs, IIITs समेत केन्द्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में गर्ल्स का रेशो बढ़ाने के लिए इस बार रिजर्वेशन 17 प्रतिशत होगा। इसके लिए पिछले साल की तरह सुपरन्यूमेरी सीटें रखी जाएंगी। वहीं पहली बार इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) कैटेगरी के लिए इसी सत्र से ओल्ड एनआइटीज 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाएंगी। यानी मौजूदा सीटों के अलावा इस कैटेगरी के लिए सीटों में इजाफा किया जाएगा। नई एनआइटीज अगले सेशन से इसे बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि आठ लाख से कम सालाना इनकम वाले सामान्य कैटेगरी के परिवारों को इस कैटेगरी में रखा गया है। इस बार JEE Mains के परिणाम में ईडब्ल्यूएस रैंक भी जारी की गई है। जानकारी के अनुसार, सीटों की बढ़ोतरी को लागू करने के लिए एनआइटीज को दो साल का समय दिया गया है। एनआइटीज को इस संबंध में गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार, जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) और सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसेब) इंजीनियरिंग संस्थानों में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन संभवतया १५ जून से ओपन करेंगे। इस बार आइआइटी के साथ सात राउंड आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद एनआइटीज, ट्रिपलआइटीज और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में सीटों के खाली रहने की स्थिति में स्पेशल या स्पॉट राउंड आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि ये राउंड कितने होंगे। इस बार काउंसलिंग का आयोजन एनआइटी त्रिची की ओर से किया जा
रहा है।

देशभर में 23 आइआइटी, 31 एनआइटी
देशभर में 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) और 31 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) हैं। इनके अलावा २३ ट्रिपलआइटीज और कई सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस हैं। पिछले साल सीसेब और जोसा की ओर से जॉइंटली सात राउंड का आयोजन किया गया था। 15 जून से ही काउंसलिंग के बाद 18 जुलाई को आखिरी राउंड और 23 जुलाई तक रिपोर्टिंग के बाद सीटें खाली रहने की स्थिति में स्पेशल राउंड का आयोजन किया गया था। जानकारी के अनुसार, टेंटेटिवली यही शेड्यूल इस बार भी प्लान किया जा सकता है। स्पेशल राउंड के तहत सभी एनआइटीज में लगभग सभी सीटों पर एडमिशन हो गए थे। इन स्पेशल राउंड्स में सभी स्टूडेंट्स को मौका दिया जाता है।

स्पेशल या स्पॉट राउंड परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। आइआइटीज के साथ सात राउंड आयोजित किए जाएंगे। 15 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू करने की प्लानिंग की गई है।
– एस.पी.रमेश, कॉर्डिनेटर, सीसेब

Home / Education News / इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों को मिलेगा आरक्षण, EWS वालों के लिए बढ़ेंगी सीट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.