बहुत जल्दी ही सब कुछ सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए Google का नया आविष्कार बहुत काम का हो सकता है। गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त एक नई चिप विकसित की है जिसे 'Google BRAIN' Chip नाम दिया गया है। यह चिप हमारे दिमाग को एक मिनी सुपर कम्प्यूटर में बदल देगी। इस चिप को एक छोटे से ऑपरेशन के जरिए दिमाग में इंप्लांट किया सकेगा। बाद में इस चिप को आप कम्प्यूटर से कनेक्ट कर किसी भी चीज को चंद सैकेंडों में सीख सकेंगे।
डेली मिरर के अनुसार इस चिप के जरिए स्टूडेंट्स फटाफट सब कुछ याद कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें थकाऊ होम वर्क या नीरस रट्टा मारने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन यह तो सिर्फ शुरूआत होगी। इस चिप के जरिए आप बिना हाथ लगाए कार ड्राइव कर सकेंगे, फोन कर सकेंगे, पिज्जा ऑर्डर कर सकेंगे, यहां तक कि आप सोचने मात्र से घर की मशीनों को काम करने के लिए इंस्ट्रक्शन्स दे सकेंगे। अगर आप अपने जीवन की किसी बुरी याद को हमेशा के लिए भूलना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकेंगे। वर्तमान में यह चिप परीक्षणों के दौर से गुजर रही है। जल्दी ही इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
चिप की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस चिप की कीमत 10000 अमरीकी डॉलर प्रति इंप्लांट तक हो सकती है जो शायद बाद में कम हो सके।
सुनील शर्मा