घर से नाबालिग का अपहरण
नगर। थाना क्षेत्र के अकबरपुर फौजदार से रविवार रात 12 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला स...
भरतपुर
Updated: January 16, 2015 12:02:47 pm
नगर। थाना क्षेत्र के अकबरपुर फौजदार से रविवार रात 12 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना के वक्त नाबालिग जंगल गई थी। घटना की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने अपह्वत बालिका को सीकरी थाना क्षेत्र के गांव से दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित को हिरासत में लिया है। उधर, पुलिस ने बालिका का मेडिकल करा उसे डीग स्थित कोर्ट में बयान दर्ज कराए। मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन कर आरोतियों की गिरफ्तारी की मांग की।
डीग पुलिस उपाधीक्षक अकलेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के अकबरपुर फौजदार निवासी बालिका को रविवार रात करीब दस बजे बलराका गांव निवासी साहिल पुत्र इस्लाम मेव व उसके साथी अपहरण कर ले गए। मामले में बालिका के पिता ने सोमवार सुबह थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे दस्तयाब कर लिया। मौके से पुलिस ने आरोपी साहिल को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
थाने पर प्रदर्शन व धरना
मामले को लेकर ग्रामीण सहित धर्मजागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सुबह थाने पहुंचकर प्रदर्शन कर बालिका की बरामदगी व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की और धरने पर बैठ गए। सूचना पर डीग एएसपी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। उधर, दो समुदायों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए कामां सीओ राजपाल गोदारा व सर्किल थाना पुलिस सहित आरएसी व एसटीएफ को भी बुलाना गया।
पिता ने कराया मामला दर्ज
घटना के संबंध में बालिका के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार को वह परिवार सहित एक शादी में गए हुए थे। घर पर उसकी मां व पुत्री अकेली थी। रात करीब दस बजे उसकी पुत्री जंगल गई थी। आरोप है कि यहां बलराका निवासी साहिल मेव पुत्र इस्लाम व अपने अन्य साथियों के गाड़ी लेकर आया तथा उसकी पुत्री को गाड़ी में पटककर ले गया। शोर होने पर ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा भी किया। उन्होंने बालिका के संबंध में बलराका गांव पहुंच
कर आरोपित के पिता से बात की, जिस पर उन्होंने बालिका को कुछ देर में पहुंचाने की बात कही।
लेकिन बाद में उसे नहीं सौंपा।
रिपोर्ट में आरोपित साहिल के जीजा सोमका निवासी सलीम व हाकम को भी नामजद किया है। बालिका सातवीं कक्षा की छात्रा है तथा उसे आरोपित साहिल घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था।
बालिका को दस्तयाब कर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। बालिका का मेडिकल करा उसके न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। राजेन्द्र सिसौदिया, एएसपी, डीग

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
