scriptशिक्षा विभाग का आदेश! अब रजिस्टर में नहीं, डिजिटल होगी शिक्षकों की हाजिरी | govt teachers biometric attendance system | Patrika News

शिक्षा विभाग का आदेश! अब रजिस्टर में नहीं, डिजिटल होगी शिक्षकों की हाजिरी

locationजयपुरPublished: Nov 18, 2020 01:48:28 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

बेसिक शिक्षा विभाग ने बदला शिक्षकों की हाजिरी का पैटर्न
अब हाजिरी के लिए रजिस्टर की जगह लेगा टेबलेट
उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए शिक्षक और कर्मचारी को विद्यालय जाना अनिवार्य

teacher

लॉकडाउन में अटका शिक्षकों का प्रमोशन

Digital Attendance System: विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई योजना को लागू करने का फैसला किया है। समय पर उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों को सुधारने के लिए जल्द ही सभी स्कूलों में टैबलेट पहुंचाएं जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर से टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी से सभी स्कूलों में एक टैबलेट पहुंचना शुरू हो जाएंगे। शिक्षकों को नए पैटर्न में रजिस्टर की जगह अंगूठा लगाकर हाज‍िरी करनी होगी। डिजिटल हाजिरी से विभाग में अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा।

कोरोना महामारी के चलते देश भर में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक भी लगाई गई थी। तमिलनाडु सरकार से भी शिक्षक संघ ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को रोकने की मांग की थी। बहुत कम राज्यों में शिक्षकों की हाजिरी को डिजिटल मोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें

यूपी में 23 नवंबर से फिर खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 नवंबर से शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Govt Teachers Biometric Attendance System

परिषदीय विद्यालयों को डिजिटल मोड पर लाने के लिए कई तैयारियां बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गईंं हैं। मिशन प्रेरणा, कायाकल्प से लेकर अवकाश भरने के लिए मानव संपदा पोर्टल को भी लांच किया गया है। लेकिन, अभी भी कई शिक्षक ऐसे हैं जो निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं व कई दिनों तक अवकाश पर रहते हैं। इन शिक्षकों की गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए सभी विद्यालयों में इंचार्ज अध्यापक के पास टैबलेट होगा, जिस पर सभी स्कूल के शिक्षक अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालयों में टैबलेट वितरण के बाद छात्रों की उपस्थिति से लेकर सभी बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाएं ऑनलाइन हो जाएंगी, जिससे सीधे शासन स्तर से स्कूलों की निगरानी हो सकेगी।

आपको बता दें कि सत्र 2019-20 से ही बेसिक शिक्षा विभाग में काफी कुछ ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही थी। प्रेरणा एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी, ऑनलाइन लीव आदि की शुरुआत की गई थी। दीक्षा के माध्यम से शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा के प्रति ट्रेंड करने की प्रक्रिया भी चल रही थी।

पारदर्शिता
दरअसल रज‍िस्‍टर में हाज‍िरी दर्ज करने को लेकर कई बार अनियमितता देखने को मिली है। न‍िरीक्षण में भी सामने आया है कि रज‍िस्‍टर में हाज‍िरी दर्ज करने बाद मास्टर जी मौके पर नहीं म‍िलते। ऐसे कर्मचारियों के लिए व‍िभाग ने उपस्थिति का पैटर्न बदलने का निर्णय किया है। टैबलेट में अंगूठा लगाने पर ही श‍िक्षकों की हाज‍िरी दर्ज होगी। इसके ल‍िए कर्मचारी और श‍िक्षकों को स्‍कूल में जाना अनिवार्य होगा। बहुत से विद्यालयों में ऐसा भी देखने को मिलता है कि छुट्टी पर होने वाले शिक्षक भी रजिस्टर में उपस्थित रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो