scriptविश्वविद्यालयों में आरक्षण पर कोर्ट का फैसला बदलेगी सरकार | Govt to change SC order on reservation in universities | Patrika News
शिक्षा

विश्वविद्यालयों में आरक्षण पर कोर्ट का फैसला बदलेगी सरकार

विश्वविद्यालयों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार इसे बदलने की तैयारी में है।

Jan 24, 2019 / 01:27 pm

जमील खान

Quota in universities

Quota

विश्वविद्यालयों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार इसे बदलने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगाते हुए कहा है कि कोटे के लाभ के लिए विश्वविद्यालय नहीं बल्कि विभाग को एक इकाई के रूप में लिया जाना चाहिए। हालांकि, इसके बाद यूजीसी से अनुदान प्राप्त विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी और ओबीसी की नियुक्तियां घट सकती हैं। ऐसे में सरकार इस मामले में सधे हुए कदमों से फैसला लेना चाहती है। सरकार की रणनीति है कि बिल के जरिए विश्वविद्यालयों को संस्थान के आधार पर नियुक्तियां करने की इजाजत दी जाए।

युवा सिर्फ सैलेरी ही नहीं, इसलिए भी जॉब करते हैं

निजी के लिए अलग बिल
मानव संसाधन मंत्रालय निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए अलग से बिल लाने की तैयारी में है। निजी संस्थानों को आरक्षण देने के लिए आर्थिक सहायता का बिल में कोई जिक्र नहीं।

Home / Education News / विश्वविद्यालयों में आरक्षण पर कोर्ट का फैसला बदलेगी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो