scriptसवा लाख से अधिक छात्रों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट | GTU organised online mock test for 128415 students | Patrika News

सवा लाख से अधिक छात्रों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट

locationजयपुरPublished: May 31, 2020 08:02:03 am

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण इन दिनों जहां देश भर के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं, वहीं गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) ने ऑनलाइन मॉक टेस्ट का निर्णय लिया है।

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

education news in hindi, education, online mock test, online course, online study, exam guide

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण इन दिनों जहां देश भर के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं, वहीं गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) ने ऑनलाइन मॉक टेस्ट का निर्णय लिया है। देश में यह अपनी तरह की पहली यूनिवर्सिटी है जिसने इतने बड़े पैमाने पर ऑनलाइन मॉक टेस्ट लिया है। इस टेस्ट में एक लाख 28 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इसके तहत भारत के करीब 20 राज्यों के साथ ही म्यांमार, श्रीलंका, भूटान जैसे देशों के एक लाख 28 हजार 415 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। मॉक टेस्ट में पूछे गए 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का परिणाम तुरंत ही विद्यार्थी को अपने डिजीटल डिवाइस पर मिल गए। विद्यार्थियों ने मोबाइल लैपटॉप आदि के मार्फत टेस्ट दिया था। टेस्ट का आयोजन प्रायोगिक तौर पर किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो