scriptएजुकेशन लोन पर तीन महीने के ब्‍याज का भुगतान करेगी हरियाणा सरकार | Haryana govt will pay education loan interest | Patrika News

एजुकेशन लोन पर तीन महीने के ब्‍याज का भुगतान करेगी हरियाणा सरकार

locationजयपुरPublished: May 21, 2020 12:38:28 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

हरियाणा सरकार इस साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले या पिछले साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले ऐसे सभी छात्रों के, शिक्षा के कर्ज पर …

education Loan

Education Loan After 12th Pass

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि राज्य में हजारों छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा के कर्ज पर, तीन महीने के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी.

उन्होंने राज्य के लोगों को टेलीविजन के जरिए अपने संबोधन में कहा, “हरियाणा सरकार इस साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले या पिछले साल अपनी शिक्षा पूरी करने वाले ऐसे सभी छात्रों के, शिक्षा के कर्ज पर ब्याज का भार वहन करेगी जिन्होंने कोरोनावायरस महामारी के कारण नौकरी नहीं शुरू की है या कोई कारोबार आरंभ नहीं किया है.”
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से 36,000 छात्रों को फायदा होगा.

सरकार की इस घोषणा से राज्य के खजाने पर 40 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

मुख्यमंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार केंद्र के मुद्रा लोन कार्यक्रम की ‘शिशु योजना’ के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज पर कुल ब्याज के दो प्रतिशत को भी वहन करेगी.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो