शिक्षा

HBSE: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक

HBSE supplementary exam result 2020 : हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम…

जयपुरNov 21, 2020 / 09:46 am

Deovrat Singh

HBSE supplementary exam result 2020 : हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है। पूरक परीक्षा में 33,180 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 10,939 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 19,734 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है।

Click Here to Check Result Oct. 2020 Exam

सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 37,557 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17,985 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 13,112 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षा(कम्पार्टमेंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) जुलाई माह में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई गई थी, जो 26 अक्तूबर एवं 27 अक्तूबर, 2020 को आयोजित करवाई गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 20 नवम्बर को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।

परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Home / Education News / HBSE: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.