शिक्षा

सिर्फ चंद पैसों में आपके बच्चे का होमवर्क होगा पूरा, करें ये उपाय

3 Photos
Published: April 02, 2019 02:53:23 pm
1/3

वर्तमान में बच्चों का होमवर्क उनके माता-पिता की बहुत बड़ी टेंशन बन गई है। लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी समाधान निकाल लिया है। आज के डिजीटल युग में कुछ लोग होमवर्क पूरा करवाने की भी जिम्मेदारी भी ऑनलाइन पूरी करवा रहे हैं। हालांकि इस सुविधा के लिए कुछ पैसा भी देना होता है। इस तरह की ढेरों वेबसाइट्स आपको मिल जाएंगी जहां जाकर आप अपने बच्चे को होमवर्क पूरा करवा सकते हैं।

2/3

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, केवल गूगल में online homework करवाने वाली वेबसाइट पर जाना है, वहां Contact Us में आप अपने बच्चे को होमवर्क स्कैन कर (या स्मार्टफोन से फोटो लेकर) अपलोड़ कर दें। कुछ ही देर में आपको उस होमवर्क की प्राइस मेल कर दी जाती है। आप चाहे तो उनसे प्राइस में नेगोशिएशन भी कर सकते हैं। एक बार बात फाइनल होने के बाद वेबसाइट पर मौजूद टीचर आपके बच्चे के होमवर्क को पूरा करके मेल पर भेज देता है। इस मेल से आपका बच्चा अपनी कॉपी में होमवर्क उतार लेगा।

3/3

इस ऑनलाइन होमवर्क फैसिलिटी वेबसाइट्स की डिमांड भारत से ज्यादा विदेशों, खासतौर पर यूरोप तथा अमरीका में बहुत ज्यादा है। आप चाहे तो इसमें अपना कॅरियर भी बना सकते हैं। आप भी बतौर एक ट्यूटर इन वेबसाइट्स से जुड़ सकते हैं और घर बैठे अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.