Who is Milind Chandwani: टीवी शो "बालिका वधू(Balika Vadhu)" से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गौर(Avika Gor) ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे मिलिंद चंदवानी(Milind Chandwani) से सगाई कर ली है। अविका अभी 27 साल की हैं। इस खास पल को साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा, जिसमें मिलिंद को अपना सच्चा हमसफ़र बताया। अविका ने लिखा, "अब मेरे दिल का हर कोना पूरा हो गया है, और मुझे पता है कि यह हमेशा के लिए है।"
मिलिंद चंदवानी(Milind Chandwani) का जन्म 27 मार्च 1991 को हैदराबाद के कोंडापुर इलाके में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने भोपाल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने बैंगलोर के निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। अपने करियर को और ऊंचाई देने के लिए उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए भी किया। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। लेकिन जल्द ही उन्होंने कॉर्पोरेट करियर को अलविदा कहकर सामाजिक कार्यों को अपनी प्राथमिकता बना लिया।
इंजीनियरिंग किन डिग्री हासिल करने के बाद Milind Chandwani ने IIM Ahmedabad से डिग्री हासिल की। डिग्री हासिल करने के बाद मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, भाई और गर्लफ्रेंड अविका को धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा था कि ये चारों लोग उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत हैं, और उनके बिना यह उपलब्धि अधूरी होती।
2019 में मिलिंद MTV के शो "रोडीज रियल हीरोज(Roadies Real Heroes)" का हिस्सा बने। इस मंच पर उन्होंने अपनी सोच, ईमानदारी और सामाजिक सरोकारों को बखूबी पेश किया। वे फिनाले तक तो नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली।
Updated on:
12 Jun 2025 03:37 pm
Published on:
12 Jun 2025 03:29 pm