scriptसीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर बदलने की अंतिम तिथि नजदीक, ऐसे करें अप्लाई | How to change exam centre for cbse class 10th and 12th | Patrika News

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर बदलने की अंतिम तिथि नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

Published: Mar 22, 2021 12:15:08 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

CBSE Board Exams 2021: बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा के एग्जाम सेंटर को बदलने की अनुमति दी है।

CBSE 2021 Annual Exams Will Held In May Month

CBSE परीक्षा की तैयारियों के लिए मिला अधिक समय, विद्यार्थी और अभिभावक हुए खुश

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को सहूलियत दी है। बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा के एग्जाम सेंटर को बदलने की अनुमति दी है। जिन परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुँचने में कोई परेशानी हो या अन्य किसी प्रकार की समस्या है तो वे अपना परीक्षा केंद्र बदलवा सकते हैं।

Click Here For Official Notification

नोटिस के मुताबिक, परीक्षार्थी 25 मार्च, 2021 तक अपने विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बदलने का निवेदन भेज सकते हैं। परीक्षार्थियों से प्राप्त निवेदनों को स्कूल 31 मार्च, 2021 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक Covid-19 महामारी के चलते जो बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी परिवार के साथ किसी अन्य शहर में शिफ्ट हो गए हैं, वे अब अपने रजिस्टर्ड परीक्षा केंद्र से प्रैक्टिकल एग्जाम या थ्योरी एग्जाम के लिए उपस्थित हो पाने में असमर्थ रहेंगे। ऐसे में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपने संबंधित स्कूलों में परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध करते हुए, जिस शहर में परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं उसके लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

विद्यार्थियों से प्राप्त रिक्वेस्ट के आधार पर ही स्कूल बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल अकाउंट से लॉग इन करेंगे और छात्रों का रोल नंबर, चेंज रिक्वेस्ट आदि को दर्ज करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो