script

BSEH Class 10th Result 2021: हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड

Published: Jun 11, 2021 12:48:42 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

BSEH Class 10th Result 2021: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकित हैं, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

How To Check HBSE 10th Result 2021 By Name

HBSE 10th Result 2021: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो विद्यार्थी कक्षा दसवीं परीक्षा के लिए नामांकित हैं, वे HBSE 10th Result 2021 बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। दसवीं के परिणामों की घोषणा 12.30 बजे बाद की गई है। नतीजे ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने पर हरियाणा सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था।

Click Here For Official Website

HBSE Class 10th Result 2021
हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,18,373 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था, जिसमें 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं हैं। 10वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया गया है। विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबर संबंधित स्कूलों की ओर से बोर्ड को भेजे गए थे, जिसके आधार पर बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें

एनईएसटी परीक्षा की नई तारीख जारी, 15 जुलाई तक करें आवेदन

How To Check HBSE 10th Result 2021
सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में अपने रोल नंबर डालकर सबमिट करेंगे। जानकारी सबमिट करने के साथ ही स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो