script

Rajasthan PTET Result 2020 जारी, राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट एक ही क्लिक में यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Oct 04, 2020 03:51:20 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Rajasthan PTET Result 2020: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2020 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। पीटीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट …

PTET 2020 Result

PTET 2020 Result

Rajasthan PTET Result 2020: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2020 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट, ptetdcb2020.com या ptetdcb2020.org पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि प्रदेश के कुल 1,400 बीएड कॉलेजों में 1,42,000 सीटों पर प्रवेश दिए जाएगा। इस बार बीएड में प्रवेश स्नातक और बारहवीं दोनों स्तर पर दिया जाएगा। पीटीईटी परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा कुल प्राप्तांक व उम्मीदवार के द्वारा चुने गए कॉलेजों की वरीयता और श्रेणी के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

Click Here For Download Rajasthan PTET Result 2020


16 सितंबर को आयोजित चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पीटीईटी परीक्षा में 1,90,000 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से लगभग 1,57,000 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। वहीं, दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए रजिस्टर्ड 3,67,662 उम्मीदवारों में से 3,26,683 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कॉलेज की सूचना के अनुसार, छात्र अपने डेटा में त्रुटि सुधार 05 अक्टूबर 2020 तक कर सकते हैं। इसके बाद त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

इस परीक्षा के जरिए, सरकारी और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार लगभग 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा 16 सितंबर, 2020 को परीक्षा आयोजित की गई।
How To Check Rajasthan PTET Result 2020
परिणाम और स्कोर कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ptetdcb2020.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। आगे की टैब में रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें। सबमिट करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो