scriptIAS Exam – Civil Services (Mains) की तैयारी में ध्यान रखें ये बातें तो होंगे कामयाब | How to do preparation for IAS Exam - Civil Services Mains tips in hind | Patrika News

IAS Exam – Civil Services (Mains) की तैयारी में ध्यान रखें ये बातें तो होंगे कामयाब

Published: Jun 13, 2018 09:52:14 am

IAS Exam – Civil Services (Mains) – मेन्स के पेपर्स इतने आसान नहीं होते हैं लेकिन तैयारी की सही रणनीति बनाकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Education,UPSC,Education News,IAS,IAS exam,ias result,competition exam,education tips in hindi,ias prilims,UPSC IAS 2017,UPSC IAS Prelims 2017,Ias toppers,IAS Syllabus,

competition exam, education news, education tips in hindi, IAS, IAS exam, ias prilims, UPSC, UPSC IAS 2017, UPSC IAS Prelims 2017, Education, Ias toppers, ias result, IAS syllabus, IAS Pre exam,

IAS Exam – Civil Services (Mains) आइएएस प्री की परीक्षा हो चुकी है। ऐसे में जिन स्टूडेंट का यह पेपर अच्छा गया है वे फिलहाल मेन्स की तैयारी में जुट गए होंगे। हालांकि मेन्स के पेपर्स इतने आसान नहीं होते हैं लेकिन तैयारी की सही रणनीति बनाकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि पेपर पैटर्न को समझने के साथ ही स्टडी मैटीरियल पर भी खासतौर पर ध्यान दिया जाए। जानते हैं अहम बिंदुओं के बारे में-
किताबों का हो सही चयन
यदि पहली बार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो किताबों का सही चयन करें। एनसीआरटी की स्कूली स्तर की विभिन्न विषयों की किताब पढ़ें। अहम विषयों के रूप में हिस्ट्री, आर्ट्स एंड कल्चर, ज्योग्राफी, इंडियन सोसाइटी, पॉलिटिक्स, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मॉडर्न इंडिया, इकोलॉजी व एन्वायरन्मेंट और इंटरनेशनल रिलेशन की तैयारी करें।
पुराने प्रश्नपत्रों को जरूर देखें
बड़े स्तर पर होने वाली परीक्षाओं का आयोजन करता है यूपीएससी। ऐसे में परीक्षा देने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर पेपर और उसका पैटर्न कैसा होता है। इसके लिए पिछले वर्षों में हुई संबंधित परीक्षाओं के पेपर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही उनके आधार पर ही अपनी तैयार कर सकते हैं।
Ias toppers के इंटरव्यू पढ़ें
IAS की पिछली परीक्षाओं में टॉप कर चुके उम्मीदवारों के इंटरव्यू पढ़ें। अक्सर इन इंटरव्यूज में वो अपनी स्ट्रेटेजी के बारे में बात करते हैं जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता है साथ ही आपको भी मोटिवेशन मिलता है।
मॉक टेस्ट के जरिए करें तैयारी
आजकल ऑनलाइन मॉक टेस्ट का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इन मॉक टेस्ट्स में ऑनलाइन एग्जाम होता है जो बिल्कुल असली एग्जाम की ही तरह होता है। एग्जाम खत्म होने पर मार्क्स भी मिलते हैं। इन मॉक टेस्ट के जरिए आप अपनी काबिलियत और मेहनत को परख सकते हैं और जो कुछ भी कमी रह रही है, उसे दूर कर सकते हैं। अतः कम से कम हर 15 दिन में एक बार मॉक टेस्ट के जरिए खुद को जांचते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो